Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Mirzapur 3 में बरसेगा गुड्डू भैया का कहर, सीख रहे हैं कुश्ती के दांव

Mirzapur 3 में बरसेगा गुड्डू भैया का कहर, सीख रहे हैं कुश्ती के दांव

Mirzapur 3: फेमस वेबसीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन आने वाला है। इस सीजन में गुड्डू भैया के फैंस के लिए एक खास सरप्राइज मिलने वाला है।

Written By: Ritu Tripathi
Published : Jul 07, 2022 14:46 IST, Updated : Jul 07, 2022 14:46 IST
Ali Fazal
Image Source : INSTAGRAM_ALIFAZAL Ali Fazal

Highlights

  • 'मिर्जापुर 3' में होगा बवाल
  • गुड्डू भैया ने कर ली है तैयारी
  • दुश्मन को देंगे पटखनी

Mirzapur 3: 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी कास्ट और क्रू की टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं एक्टर अली फजल (Ali Fazal) अपने किरदार गुड्डू (Guddu Bhaiya) को पर्दे पर दमदार तरीके से उतारने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। एक्टर अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए कुश्ती सीख रहे हैं।

जमकर तैयारी कर रहे हैं अली 

खबर के मुताबिक, "अली फजल फिलहाल एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रहे हैं, जो इस अपकमिंग सीजन की स्क्रिप्ट का हिस्सा हैं।" इन खबरों के अनुसार अली के करीबी सूत्र ने कहा, "अली फजल इस भूमिका के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए कुश्ती के बुनियादी गुर सीखना शुरू कर दिया है।"

लोगों के दिमाग में मुन्ना को लेकर सवाल 

आपको बता दें कि इस सीरीज के दूसरे सीजन के अंत में मुन्ना भैया यानी दिव्यंदु (Divyenndu) का किरदार काफी घायल बताया गया था। अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या तीसने सीजन में मुन्ना जिंदा रहेगा या फिर उसका पिता कालीन भैया यानी (Pankaj Tripathi) गुड्डू से बदला लेगा। 

मर्डर मिस्ट्री में आए थे नजर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल को हाल ही में इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री 'डेथ ऑन द नाइल' में देखा गया था। वह जल्द ही तब्बू के साथ विशाल भारद्वाज की 'खुफिया' में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह जेरार्ड बटलर के साथ 'कंधार' में भी दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें-

Mouni Roy ने ब्लू बिकिनी पहन दिए ऐसे पोज, बोल्ड लुक पर फिदा हुए लोग

Kaali Controversy Row: 'शिव पार्वती' वाले नए ट्वीट को लेकर भड़के लोग, Leena Manimekalai के खिलाफ एक और FIR दर्ज

Thor: Love and Thunder Review: जबरदस्त एक्शन से भरपूर है थॉर की लव स्टोरी, फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू

Janhvi Kapoor Mimics Janice's Laugh: जान्हवी कपूर का ये टैलेंट नहीं देखा होगा आपने, वरुण धवन ने शेयर किया VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement