Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. खत्म हुई मामा-भांजे की दुश्मनी! कपिल शर्मा के शो में गोविंदा-कृष्णा ने जमाया रंग, साथ किया डांस

खत्म हुई मामा-भांजे की दुश्मनी! कपिल शर्मा के शो में गोविंदा-कृष्णा ने जमाया रंग, साथ किया डांस

कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच वापस लौट आए हैं। कपिल के शो के हर एपिसोड में कोई ना कोई सेलिब्रिटी पहुंचता है और शो की शोभा बढ़ाता है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिग्गज अभिनेता गोविंदा नजर आने वाले हैं, जहां भांजे कृष्णा के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलेगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 24, 2024 17:31 IST, Updated : Nov 24, 2024 17:31 IST
Krushna Abhishek
Image Source : INSTAGRAM गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की हुई सुलह

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा चार चांद लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कपिल शर्मा के शो के इस एपिसोड में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी नजर आएंगे। जहां, गोविंदा की मुलाकात उनके भांजे कृष्णा अभिषेक से भी होगी। फैंस लंबे समय से मामा-भांजे को एक साथ देखने को बेताब थे और अब आखिरकार वो पल आ गया है। उनकी उपस्थिति का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि वह सार्वजनिक रूप से कृष्णा अभिषेक के साथ अपने झगड़े को खत्म कर रहे हैं। दोनों गले मिलते हैं और कृष्णा वादा करते हैं कि वह अपने मामा को कभी जाने नहीं देंगे।

नेशनल टीवी पर फिर साथ दिखे गोविंदा-कृष्णा

फैंस मामा-भांजे को अपने मुद्दों को सुलझाते हुए देखकर खुश हैं। लेकिन, प्रोमो से ये भी पता चलता है कि अनबन खत्म होने के बाद अब वह एक-दूसरे का मजाक उड़ाने से भी नहीं कतराएंगे। प्रोमो के एक हिस्सा में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा का मजाक उड़ाते देखे जा सकते हैं। 

गोविंदा ने कृष्णा को कहा 'गधा'

1993 में रिलीज हुई गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म 'आंखें' का जिक्र करते हुए कृष्णा अपने मामा गोविंदा से कहते हैं- 'जिस तरह आपने फिल्म आंखें में एक बंदर को रखा था, उसी तरह मैंने भी एक गधे को रखा है।' इसके जवाब में किकू कहते हैं- 'तुमने मुझे कभी नहीं बताया कि तुम्हारे पास गधा है, कहां है वो?' कृष्णा इस पर किकू शारदा की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- 'वो हरे रंग का है और कर्वी शेप का है।' इस पर गोविंदा, कृष्णा की बात काटते हुए कहते हैं- 'जिसने काले रंग का कुर्ता पहना है वो भी एक गधा है।' ये सुनकर हर कोई हंसने लगता है।

गोविंदा को लगी थी गोली

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को पिछले दिनों गोली लगी थी। जैसे ही ये खबर सामने आई हर कोई हैरान रह गया। अभिनेता के साथ ये हादसा अक्टूबर में घटी थी। उन्हें अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी, ये घटना रिवॉल्वर का लॉक खुला रहने के चलते हुआ। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब एक्टर पूरी तरह ठीक हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement