Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Filmfare OTT Awards 2021: प्रतीक गांधी स्टारर 'स्कैम 1992' ने मारी बाजी, देखिए विजेताओं की लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2021: प्रतीक गांधी स्टारर 'स्कैम 1992' ने मारी बाजी, देखिए विजेताओं की लिस्ट

फिल्मफेयर ने साल 2021 के ओटीटी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। जानिए कौन सी वेब सीरीज के खाते में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स आए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 10, 2021 22:43 IST
scam 1992
Image Source : INSTAGRAM/PRATIKGANDHIOFFICIAL स्कैम 1992 

Highlights

  • फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2021 में स्कैम 1992 की धूम।
  • प्रतीक गांधी की वेब सीरीज को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स।

 साल 2021 में भी कोरोना महामारी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वायरस के सेकेंड वेब ने काफी तबाही मचाई। इसका असर सिनेमा पर भी देखने को मिला। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने सभी सिनेमाघरों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए। इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के लिए मनोरंजन का बड़ा साधन बनकर सामने आया। इस मंच से न सिर्फ कई नए सितारे उभरकर सामने आए बल्कि एक से बढ़कर एक बेहतरीन कहानियों को भी जानने का मौका मिला। हाल ही में फिल्मफेयर ने साल 2021 के ओटीटी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इन सभी फिल्मों में प्रतीक गांधी स्टारर 'स्कैम 1992' को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं। इसके अलावा इस साल कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हुई जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इनमें क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस, राजनीति समते सभी जोनर की सीरीज शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी वेब सीरीज को अवॉर्ड मिला।

आर्यन खान ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, जमानत की शर्तों और NCB ऑफिस में हर हफ्ते पेशी को लेकर मांगी राहत

हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज स्कैम 1992’ को सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिले। इसमें बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक अवार्ड, अंचित ठक्कर-स्कैम 1992,  बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवार्ड, स्कैम 1992,  बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवार्ड, स्कैम 1992, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवार्ड, स्कैम 1992, बेस्ट वीएफएक्स अवार्ड, स्कैम 1992, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर अवार्ड, स्कैम 1992, बेस्ट डायलॉग अवार्ड, स्कैम 1992, बेस्ट एक्टर अवार्ड, प्रतीक गांधी-स्कैम 1992, बेस्ट निर्देशक, हंसल मेहता-स्कैम 1992 शामिल है। 

एक्टर प्रतीक गांधी ने अवॉर्ड मिलने की खुशी में एक पोस्ट भी शेयर किया है। इंस्टा पर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा- 'और यह खूबसूरत ब्लैक लेडी घर आ गई! यह खास और कीमती है। इसके लिए @filmfare OTT अवार्ड्स का शुक्रिया। 

वहीं, मनोज बाजपेयी सीक्वल 'द फैमिली मैन 2' को बेस्ट ओरिजनल स्टोरी, 'द फैमिली मैन 2' बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, 'द फैमिली मैन 2' का टाइटल मिला। 

फिल्मफेयर ओटीटी में इन वेब सीरीज को भी मिला अवॉर्ड

बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजिनल, बैड बॉय बिलियनेयर्स

बेस्ट  सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज, शारिब हाशमी-फैमिली मैन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, वेब ओरिजनल, राधिका मदान रे
बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स, मिर्जापुर सीजन 2
बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी-सीरियस मेन
बेस्ट एक्ट्रेस,ड्रामा सीरीज़- हुमा कुरैशी, महारानी
बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स- मनोज बाजपेयी
बेस्ट डायरेक्टर, क्रिटिक्स, सुपर्ण वर्मा-फैमिली मैन 
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज, सामंथा- फैमिली मैन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वैभव राज गुप्ता-गुल्लक

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

संगीतकार ए आर रहमान की भतीजी रुश्दा रहमान का हुआ निकाह

सनी कौशल ने कैटरीना कैफ के लिए लिखा खास मैसेज, बोले- 'परिवार में स्वागत है परजाई जी'

प्रियंका चोपड़ा सेट पर अपने डॉग संग पहुंची, शेयर की क्यूट तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement