
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यह दिन भारते के इतिहास में ब्लैक डे के तौर पर दर्ज है। इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी और मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस घटना को कई फिल्मों और वेब-सीरीज की कहानी में पिरोया गया है। आज इस घटना को 6 साल बीत गए हैं, लेकिन देश इन शहीद जवानों के बलिदान को नहीं भूला है। इस मौके पर उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानते हैं जो पुलवामा हमले और उसके बाद हुई घटनाओं पर आधारित हैं।
ऑपरेशन वैलेंटाइन
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' एक फिल्म है जो साल 2024 में रिलीज हुई है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया था। फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आए हैं। 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक की कहानी ये फिल्म दिखाती है, जिसे भारतीय वायुसेना ने किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने इस पुलवामा हमले का पाकिस्तान से बदला लिया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं।
फाइटर
फिल्म फाइटर साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे शानदार एक्टर लीड रोल में हैं। फिल्म में कई एरियल सीन्स हैं जो इस इसे और दिलचस्प बना रहे हैं। पुलवामा हमले और उसके बाद हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म की कहानी आधारित है। इसमें भारतीय वायुसेना की बहादुरी को दिखाने का प्रयास किया गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड
लारा दत्ता और जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड' 25 अप्रैल को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी। वेब सीरीज की कहानी पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत के ओपरेशन को दिखाती है। फिल्म में पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ किए गए बालाकोट हवाई हमले को दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में आशुतोष राणा और आशीष विद्यार्थी भी हैं। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।