Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. मेल से फीमेल बनने के सफर में झेले कई ऑपरेशन, PHOTOS के साथ सुनाई दर्द की कहानी

मेल से फीमेल बनने के सफर में झेले कई ऑपरेशन, PHOTOS के साथ सुनाई दर्द की कहानी

फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे को पहले लोग स्वप्निल शिंदे के नाम से जानते थे, Saisha Shinde की स्टोरी ने कई लोगों को खुल के जीने के लिए इंस्पायर किया है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 08, 2023 13:14 IST, Updated : Jan 08, 2023 13:14 IST
saisha shinde
Image Source : INSTAGRAM/OFFICIALSAISHASHINDE saisha shinde journey from male to female

पॉपुलर फैशन डिजाइनर Saisha Shinde बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में कैदी बनकर आई थीं। इस शो में सायशा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए थे जिन्हें जानकर सभी हैरान रह गए थे। फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे जिन्हें कई लोग स्वपनिल शिंदे के नाम से भी जानते होंगे, आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। सायशा ने अपने आप को लड़की जैसा बनाने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं जिसके लिए उन्होंने काफी कुछ झेला है। लेकिन इतना सब करने के बाद सायशा को जो रिजल्ट मिला है वो उससे बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सायशा ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी बताई है। सायशा ने उन लोगों पर भी तंज कसा है तो चोरी छिपे ऐसी सर्जरी करवाते हैं और पूछने पर इस सवाल का जवाब भी नहीं देते।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर करेगी करिश्मा, सई और पत्रलेखा के जीवन में आएगा भूचाल

Saisha Shinde ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने अपने अब तक की जर्नी को तस्वीरों के जरिए दिखाया है। पहली तस्वीर कोलाज की है जिसमें सर्जरी से पहले और बाद का फिगर दिखाया है, बाकी कुछ तस्वीरों में सायशा फिट बॉडी में लड़के के जैसी दिख रही हैं और बाद में उनका फीमेल लुक नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथ Saisha Shinde ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे शरीर की फेमिनाइजेशन सर्जरी से पहले और बाद में एक ही ड्रेस में। हर कोई करता है! कोई इसके बारे में बात नहीं करता! वे चाहते हैं कि दुनिया यह समझे कि वे ईश्वर से मिला हुआ है! वैसे मैं आपको सारी जानकारी देने से नहीं कतराऊंगी... क्योंकि यह एक यात्रा रही है! मैं अधिक वजन से पतले होने तक चला गया था और अब स्त्री बनने की कोशिश कर रहा हूं! शारीरिक समस्याएं केवल ट्रांस महिलाओं तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सभी लिंगों के लिए एक सामान्य समस्या है।

Anupamaa-Anuj के रोमांस के बीच होगी इस शख्स की एंट्री, काव्या को बा के तानों से बचाएगा वनराज

सायशा ने आगे लिखा, 'स्किनी से मस्कुलर बॉडी फिर फेमिनिन बनने तक का मेरा सफर वास्तव में कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व है... जब भी मैंने इसे बदलने का फैसला लिया तो मेरा शरीर मेरे साथ खड़ा रहा... मांसपेशियों को खोना मेरे लिए सबसे कठिन पहलू था और एक हिप हासिल करना जो पुरुष शरीर के लिए व्यावहारिक रूप से अस्तित्वहीन है। मुझे पता था कि स्त्रीत्व के मामले में अपने शरीर को हासिल करने के लिए मुझे सर्जरी से गुजरना होगा और मैं दुनिया को यह बताने से नहीं कतराती कि मैं क्या करना चाहती हूं। लोग सोचते हैं कि आप सर्जरी करवाते हैं और आप ठीक हो जाते हैं! वे सर्जरी के बाद आने वाले महीनों में होने वाली उथल-पुथल, बेचैनी और दर्द को नहीं समझते हैं।'

Saisha Shinde ने आगे कहा, 'मैं वर्कआउट करती हूं और बहुत सख्त फिटनेस रिजीम रखती हूं! तो यहां वे सर्जरी हैं जो मैंने अपने शरीर को स्त्री बनाने के लिए की हैं, डॉक्टरों की शानदार टीम को धन्यवाद।' बता दें कि Saisha Shinde अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

कभी थिएटर में बैकस्टेज काम करते थे 'KGF' के 'रॉकी भाई', आज एक फिल्म के लिए मिलती है मुंहमांगी रकम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement