Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Emmy Awards 2022 में दिखा Squid Game का जलवा, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्शन में मारी बाजी

Emmy Awards 2022 में दिखा Squid Game का जलवा, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्शन में मारी बाजी

Emmy Awards 2022: सोमवार रात लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में 74वें वार्षिक टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (Emmy Awards 2022) आयोजित किया गया।

Reported By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 13, 2022 12:24 IST, Updated : Sep 13, 2022 12:28 IST
Emmy Awards 2022
Image Source : INSTAGRAM Emmy Awards 2022

Highlights

  • अभिनेता ली जंग-जे ने मारी बाजी
  • पहली बार नॉन इंग्लिश सीरीज ने जीता खिताब

Emmy Awards 2022: बीती रात 74वें वार्षिक टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (Emmy Awards 2022) का आयोजन किया गया।  जिसमें वर्ल्ड फेमस साउथ कोरियन ड्रामा शो 'स्क्विड गेम' ने काफी दमदार तरीके से जलवा दिखाया है। मोस्ट पॉपुलर सीरीज को बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर के  अवॉर्ड हासिल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 के पुरस्कारों में, मैकफैडेन निकोलस ब्रौन ('सक्सेशन'), बिली क्रुडुप ('द मॉनिर्ंग शो'), कीरन कल्किन ('सक्सेशन'), पार्क हे-सू ('स्क्वीड गेम'), जॉन टटुर्रो ( 'सेवरेंस'), क्रिस्टोफर वॉकन ('सेवरेंस') और ओह यंग-सू ('स्क्विड गेम') को मिले हैं।

'स्क्विड गेम' में अभिनेता ली जंग-जे ने मारी बाजी 

वर्ल्ड फेमस साउथ कोरियन ड्रामा शो 'स्क्विड गेम' में अभिनेता ली जंग-जे के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 74वें वार्षिक टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों में ड्रामा सीरीज सम्मान में उत्कृष्ट लीड अभिनेता का खिताब दिलाया है। सोमवार रात लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पूरी दुनिया के सितारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में, जंग-जे जेसन बेटमैन (ओजार्क), ब्रायन कॉक्स (उत्तराधिकार), बॉब ओडेनकिर्क (बेहतर कॉल शाऊल), एडम स्कॉट ( सेवरेंस) और जेरेमी स्ट्रॉन्ग (उत्तराधिकार) शामिल थे।

पहली बार नॉन इंग्लिश सीरीज ने जीता खिताब

'स्क्विड गेम' निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ड्रामा सीरीज श्रेणी जीतने वाले पहले एशियाई निर्देशक बने और गैर-अंग्रेजी भाषा श्रृंखला के लिए जीतने वाले भी पहले निर्देशक बने। आपको बता दें कि इस फेमस शो के कलाकारों में पार्क हे-सू, वाई हा-जून, होयोन जंग, ओ येओंग-सु, हीओ सुंग-ताए, अनुपम त्रिपाठी और किम जू-रयॉन्ग जैसे नाम भी शामिल हैं।

कैसी है 'स्क्विड गेम' की कहानी 

'स्क्विड गेम' की बात करें तो, सीरीज एक प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां 456 खिलाड़ी, जिनमें से सभी गहरी वित्तीय कठिनाई में हैं, 5 बिलियन से अधिक जीतने के मौके के लिए बच्चों के खेल की एक श्रृंखला खेलने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

Bollywood Wrap: एमी अवॉर्ड्स में 'स्क्विड गेम' ने मारी बाजी, Big B हुए इमोशनल; जानिए हर खबर

KBC 14: हॉट सीट पर बैठीं दृष्टिबाधित कंटेस्टेंट, बोलीं- मेरी फेवरेट फिल्म है Amitabh Bachchan की 'ब्लैक'

Jennifer Winget: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हुए जेनिफर विंगेट के दीवाने, करना चाहते हैं उन्हें डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement