Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'डर' के शाहरुख खान का याद दिलाएगा 'दुरंगा 2' का ये किरदार, अमित साध ने किया खुलासा

'डर' के शाहरुख खान का याद दिलाएगा 'दुरंगा 2' का ये किरदार, अमित साध ने किया खुलासा

एक्टर अमित साध जल्द ही वेब सीरीज 'दुरंगा 2' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सीरीज में अपने किरदार की तुलना शाहरुख खान के 'डर' के किरदार से की है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 22, 2023 6:00 IST, Updated : Oct 22, 2023 6:00 IST
Duranga 2
Image Source : X Duranga 2

नई दिल्लीः एक्टर अमित साध स्ट्रीमिंग सीरीज 'दुरंगा' के दूसरे सीजन की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने खुलासा किया कि शो में वह जो किरदार निभा रहे हैं, वह फिल्म 'डर' में सुपरस्टार शाहरुख खान की भूमिका को समर्पित है। 'दुरंगा' लोकप्रिय के-ड्रामा 'फ्लावर ऑफ एविल' का भारतीय रूपांतरण है और बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी के लिए तैयार है।

रहस्य और साजिश से घिरा होगा किरदार

अमित सीजन 2 में सेंटर स्टेज पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह समित पटेल का किरदार निभाते नजर आएंगे। अमित ने अपने किरदार के ग्राफ, भूमिका की चुनौतियों, अपने दृष्टिकोण और बहुत कुछ के बारे में बात की। अमित ने कहा, "मेरा किरदार रहस्य और साजिश से घिरा हुआ है। मेरे लिए शो की स्क्रिप्ट में बहुत ही अनोखी और मनोरंजक कहानी थी और इसने वास्तव में मेरा ध्यान खींचा।" भूमिका को निभाने में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इस पर अमित ने साझा किया, "सबसे बड़ा पहलू किरदार की भावनात्मक गहराई को समझना था।"

क्या था सबसे दिलचस्प?

उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब आप इस किरदार की भावनाओं और इरादों को समझ लेते हैं और फिर जटिल प्रेरणाओं को समझ लेते हैं और एक बार जब आप आंतरिक दुनिया की जटिलताओं को समझ लेते हैं, और फिर आप उसके अनुसार एक बॉडी लैंग्वेज बनाते हैं जो उनकी भावनात्मक स्थिति के अनुरूप होती है, तो यह मेरे लिए दिलचस्प हिस्सा था।" 

बॉडी लैंग्वेज थी बड़ा टास्क

'सुल्तान' फेम एक्टर ने कहा, "जब कोई किरदार 14 साल तक कोमा में रहता है तो वह कैसा होगा, यह समझने के लिए बॉडी लैंग्वेज को समझना मेरे लिए जरुरी था। उनकी रीढ़ की हड्डी कैसी होगी, उनकी मांसपेशियां कैसी होंगी, आप जानते हैं ये किरदार बिल्कुल बच्चों जैसा है। मनुष्य के तौर पर हमारे पास अच्छे और बुरे, गलत और सही के बीच समझने की चेतना है। और, यह किरदार उससे काफी हद तक खो गया है। उसके मानसिक अस्तित्व में वह समझ और वह बैंडविड्थ नहीं है।"

शाहरुख खान से ली प्रेरणा

अमित ने कहा, "हमारे पास 'डर' का एक प्रमुख उदाहरण है। यह 'डर' को मेरा ट्रिब्यूट है। शाहरुख खान सर के राहुल मेहता के किरदार को मेरा ट्रिब्यूट। हम उस तरह का कभी नहीं कर सकते, जो उन्होंने 20-30 साल पहले अभिनय किया था, खैर यह मेरी तरफ से उन्हें ट्रिब्यूट है।"

1993 की मनोवैज्ञानिक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'डर : ए वॉयलेंट लव स्टोरी' में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख ने किरण (जूही) के जुनूनी प्रेमी और एक मानसिक रोगी सीरियल किलर का किरदार निभाया था।

KGF के डायरेक्टर ने शेयर किया 'डंकी' का पोस्टर, शाहरुख खान की फिल्म की बदली रिलीज डेट

Sushmita Sen ने दुर्गा पंडाल में झूमकर किया धुनुची डांस, VIDEO में देखिए बेटी ने कैसे दिया साथ

'सिंघम अगेन' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' पर बनने लगे MEME, देखकर रोहित शेट्टी की भी फूट पड़ी हंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement