Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. हर जुबान पर हैं ये पांच वेब सीरीज के डायलॉग, जानिए कौन-कौन कर रहा है ट्रेंड

हर जुबान पर हैं ये पांच वेब सीरीज के डायलॉग, जानिए कौन-कौन कर रहा है ट्रेंड

इन दिनों लोग वेब सीरीज देखना प्रेफर करते हैं और जब हम बात वेब सीरीज की कर रहे हैं तो उसके डायलॉग्स कैसे भूल सकते हैं। कई इंडियन वेब सीरीज हैं जिनके डायलॉग्स हम कभी नहीं भूल सकते हैं।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: November 02, 2022 16:02 IST
Best Web Series Dialogue- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Best Web Series Dialogue

Best Web Series Dialogue: डायलॉग सिनेमा का वो रूप है जो फिल्म के थिएटर से उतर जाने के सालों बाद भी फिल्म को लोगों के दिलों में ज़िंदा रखता है। यही हाल अब वेब सीरीज के कंटेन्ट में भी हो रहा है। बीते सालों में ऐसी कुछ वेब सीरीज आई हैं जिनके डायलॉग गली-गली बच्चों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। ये डायलॉग्स हम अपने बोलचाल में भाषा में इस्तेमाल करने लगे हैं। आइए इनमें से बेस्ट पांच जानते हैं - 

1. नेटफ्लिक्स (Netflix)

 नेटफ्लिक्स अपने डार्क और सीरीअस कंटेन्ट के लिए मशहूर OTT प्लेटफॉर्म है। 6 जुलाई 2018 को  नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित हिन्दी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' रिलीज हुई थी और अब चार साल बाद भी इसके डायलॉग्स लोगों की ज़ुबान पर चढ़े रहते हैं। सेक्रेड गेम्स का सबसे फेमस डाइलॉग है – 'जब तक ये कहानी खत्म नहीं होती, अपुन इधरिच है', 'कभी कभी अपुन का लगता है कि अपुनिच भगवान है।' नवाजुद्दीन सिद्दकी की आवाज़ में ये डायलॉग्स इतने फेमस हुए हैं कि इसपर ढेरों मिम्स बन चुके हैं। 

Pathaan Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'पठान' का धमाकेदार टीजर

2.  ऐमज़ान प्राइम (Amazon Prime)

ऐमज़ान प्राइम भी मसाला वेब सीरीज देने में पीछे नहीं है। प्राइम पर 15 मई 2020 को 'पाताल लोक' रिलीज़ हुई थी। इस सीरीज में जयदीप अहलावत लीड रोल में थे और उनका ये डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर है – 'वैसे ये सब शस्त्रों में लिखा है, पर मैंने whatsapp पर पढ़ा था।'

3.  ऐमज़ान प्राइम (Amazon Prime)

ऐमज़ान प्राइम पर ही एक और मशहूर वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे की तैयारी चल रही है। इस सीरीज में एक नहीं, दर्जनों ऐसे डायलॉग हैं जो लोगों की आम बातों में शामिल हो चुके हैं। 

मुन्ना त्रिपाठी बने दिव्येंदु शर्मा के द्वारा 'कितनी बार समझाए तुमको कि जाओ पढ़ो लिखो, आईस-वाइएस बनो, देश के लिए कुछ करो, पर नहीं, इनको तो राजनीति करनी है।'

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, ऐसे की 'मन्नत' पूरी

4. MX player

वेब सीरीज के मामले में MX player भी किसी से पीछे नहीं है। MX पर प्रकाश झा की बहुचर्चित सीरीज आश्रम के डायलॉग भी किसी से पीछे नहीं है। जैसे- 'वो रहस्य ही क्या जो इतनी जल्दी पता चल जाए', 'बाबा जाने मन की बात।'

5.  ऐमज़ान प्राइम पर हाल ही में जितनी चर्चा 'पंचायत' सीरीज़ के सीजन 2 की हुई है, उतनी किसी वेब सीरीज़ की कभी नहीं हुई। 'पंचायत' में बिनोद के नाम से खूब मिम्स बन चुके हैं। 'देख रहा है बिनोद, कैसे अंग्रेजी बोलकर बात को घुमाया जा रहा है' इस बार का बेस्ट डायलॉग भी हो सकता है। लेकिन जिस डायलॉग ने सबका दिल जीत लिया वो है  'रोड के लिए भले ही फंड लगता हो विधायक जी पर अच्छा इंसान बनने के लिए फंड नहीं लगता।'

सिद्धू मूसेवाला के बाद अब इस रैपर की गोली मारकर हत्या, खेल बना खूनी जंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement