पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। फिर चाहे बात हॉरर कॉमेडी की हो या फिर खूंखार और खौफनाक सीन से भरी पूरी की पूरी हॉरर फिल्म। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे देखने के लिए आपको अपना दिल मजबूत करना होगा। इस फिल्म को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस फिल्म में ऐसे-ऐसे खतरनाक सीन हैं, जिन्हें देखने पर आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं। अगर इसे 2024 की सबसे डिस्टर्बिंग फिल्मों में से एक कहें तो गलत नहीं होगा।
साल की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक
हॉलीवुड में ऐसी हॉरर फिल्मों की भरमार है, जिन्हें देख पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द सब्सटेंस'। ये फिल्म इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे देखकर दर्शकों के तोते उड़ गए थे। फिल्म की कहानी तो जबरदस्त है ही, साथ ही इसके कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदार से पूरा न्याय किया, जिसके दम पर ये इस साल की सबसे डरावनी फिल्मों में शुमार हो गई।
सारकास्टिक बॉडी हॉरर फिल्म है द सब्सटेंस
'द सब्सटेंस' को कोरली फरगेट ने डायरेक्ट किया है और इसमें डेमी मूर, मार्गरेट क्वाली और डेनिस क्वैड जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ये एक सारकास्टिक बॉडी हॉरर फिल्म है, जिसके लेखक भी कोरली फरगेट ही हैं। हॉरर-थ्रिलर की कहानी एक ऐसी टीवी स्टार के ईद-गिर्द घूमती है, जो उम्र बढ़ने के चलते अपना शो खो देती है। इसके बाद इस टीवी स्टार के हाथ एक ऐसा ड्रग लगता है जिसे लेने से उसके शरीर से उसी का एक यंग वर्जन बाहर आता है।
भयावह सीन से भरी है द सब्सटेंस
इस हॉरर-थ्रिलर में ऐसे-ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखने पर आंखें अपने आप ही बंद हो जाती हैं और हाथ-पैर कांपने लगते हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के दम पर इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और 56 मिलियन से ज्यादा कलेक्शन किया। कुछ समय बाद इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया। अगर आप 'द सब्सटेंस' देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।