Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Daiyya Daiyya Song: निया शर्मा संग सुनील शेट्टी ने किए ऐसे डांस स्टेप्स, 'दइया दइया' के वीडियो को 20 घंटे में मिले इतने व्यूज

Daiyya Daiyya Song: निया शर्मा संग सुनील शेट्टी ने किए ऐसे डांस स्टेप्स, 'दइया दइया' के वीडियो को 20 घंटे में मिले इतने व्यूज

Daiyya Daiyya Song: निया शर्मा और सुनील शेट्टी की जोड़ी सुनने में जितनी ऑड लग रही है, दोनों का डांस उतना ही जबरदस्त है। गाना यूट्यूब पर गदर मचा रहा है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Mar 21, 2023 8:09 IST, Updated : Mar 21, 2023 9:07 IST
Daiyya Daiyy Song
Image Source : TWITTER Daiyya Daiyy Song

Daiyya Daiyya Song: 'नागिन 4' फेम निया शर्मा ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के साथ एक गाने में ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले इस गाने को बार-बार देख रहे हैं। नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए लेटेस्ट ट्रैक 'दइया दइया' में दोनों का स्वैग देखते ही बन रहा है। इस डांस नंबर के स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि इसके वीडियो को रिलीज हुए अभी महज 20 घंटे हुए हैं और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो गए हैं।  

निया शर्मा ने वेब सीरीज 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' से नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए लेटेस्ट ट्रैक 'दइया दइया' का हिस्सा बनने के अपने अनुभव को साझा किया। निया ने बताया कि उन्हें सुनील के साथ काम करने में मजा आया और वह उनकी फिटनेस देखकर प्रभावित हुईं। निया शर्मा ने कहा कि यह गाना एनर्जी से भरपूर है और यह उन सबसे मजेदार और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक है, जिनका मैं हिस्सा रही हूं। महान अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना निश्चित रूप से एक खुशी की बात थी मैं उनकी फिटनेस और उनके कुल लक्ष्यों से अचंभित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ट्रैक को पसंद करेंगे और इसके लिए अपना प्यार दिखाएंगे। देखिए ये सॉन्ग...

एसीपी की भूमिका में हैं सुनील शेट्टी 

वेब सीरीज में एसीपी विक्रम सिन्हा की भूमिका निभाने वाले सुनील ने कहा कि दइया दइया, एक गाने के रूप में शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मैंने इसका हिस्सा बनकर आनंद लिया है। डांस स्टेप्स और संगीत रहस्यपूर्ण है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

Mrs Undercover: स्पाई एजेंट के अवतार में जलवा दिखएंगी राधिका आप्टे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

थिरकने पर मजबूर करेगा सॉन्ग

दूसरी ओर, नेहा ने गाने के बारे में भी बात की और दर्शकों को यह क्यों पसंद आएगा यह बताया। उन्होंने कहा, ट्रैक में अपने आप में मजेदार है, यह आपको चिढ़ाता है और आपको थिरकने पर मजबूर करने की शक्ति रखता है। मैं इस बात से बहुत प्रभावित हूं कि गाना कैसे निकला है। 'दइया दइया' आगामी शो 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का एक ट्रैक है। गाने में सुनील शेट्टी और निया शर्मा एक साथ हैं और इसके बोल सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं और संगीत हारून-गेविन ने दिया है। इसे सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Tu Zakhm Hai Season 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, गशमीर महाजनी और डोनल बिष्ट ने जीता दिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement