Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Bigg Boss OTT 2 से बाहर आते ही Puneet Superstar ने शेयर किया वीडियो, कहा- सबका बाप...

Bigg Boss OTT 2 से बाहर आते ही Puneet Superstar ने शेयर किया वीडियो, कहा- सबका बाप...

Bigg Boss OTT 2 से बाहर आते ही Puneet Superstar ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पुनित की शो में दोबारा वापसी की मांग कर रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 19, 2023 17:57 IST, Updated : Jun 19, 2023 17:57 IST
twitter
Image Source : TWITTER Puneet Superstar

बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए आज तीन हो गए है। इस शो को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। ये शो काफी ज्यादा टीआरपी हासिल करता है, जिस कारण ये टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर बना रहता है। हर बार की तरह इस बार भी शो में अच्छे से अच्छे कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं। वहीं इस शो में एक ऐसा भी कंटेस्टेंट है, जिन्हें 12 घंटे में ही शो से बाहर कर दिया गया था। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं पुनीत हैं। हाल ही में पुनित ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।  

Adipurush के राइटर मनोज मुंतशिर को जान का खतरा? मुंबई पुलिस ने किया सुरक्षा देने का फैसला

Adipurush Mistakes: फिल्म की ये 10 गलतियां जिसे देखने के बाद दर्शक नहीं कर पा रहे मेकर्स को माफ, आप ने किया नोटिस?

वापसी की मांग 

हाल ही में पुनीत ने 15 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बोल रहे हैं कि 'दोस्‍तों, मेरे पास लाखों लोगों के मैसेज आए कि भाई तुम्‍हारी वजह से हमने जियो सिनेमा अनइंस्‍टॉल कर दिया है। अब हम शो नहीं देखेंगे, क्‍योंकि पुनीत कुमार बाप था, बाप है और बाप रहेगा इंडस्‍ट्री का। इतने चांटे मारूंगा। इस वीडियो में उनके फैंस काफी कमेंट कर रहे है। एक ने कमेंट करते हुए कहा- पुनीत सुपरस्टार के बिना मजा कहा है हर सीजन ऐसे बंदे आते हैं। अब दूर क्यों किया। कई फैंस उनको शो में वापास लाने की मांग कर रहे हैं। 

Janhvi Kapoor और Varun Dhawan की 'बवाल' में दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कर दी थी ये हरकत

पुनीत सुपरस्‍टार इंस्‍टाग्राफ इन्‍फ्लुएंशर हैं, उन्हें जनता ने वोट कर नंबर-2 की रैकिंग दी थी, लेकिन जजों के पैनल ने उन्‍हें 10वीं रैंकिंग दे दी, जिस कारण उन्हें गुस्सा आ गया था। शो शुरू होते ही बिग बॉस ने उन्हें फटकार भी लगाई थी, लेकिन फिर भी उनका बड़बोलापन बंद नहीं हुआ और वह बोलते रहे। बता दें लाइव फीड शुरू होते ही पुनित ने बाथरूम में जाकर मुंह पर टूथपेस्‍ट लगा गिया और और सिर पर फिनाइल की बोलत डाल ली और शो बिग बॉस को कुछ भी कुछ बोलते रहे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement