Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. बॉलीवुड के तीन स्टारकिड, 1 बना स्टार तो 2 काम को तरसे, बिना चांस मिले हो रहे गुम!

बॉलीवुड के तीन स्टारकिड, 1 बना स्टार तो 2 काम को तरसे, बिना चांस मिले हो रहे गुम!

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबरदस्त एक्शन और बड़े बजट के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ती नजर आ रही है। जिसकी एक वजह अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 और मुफासा भी हैं। दर्शक बेबी जॉन के ऊपर इन दो फिल्मों को तरजीह दे रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 31, 2024 22:59 IST, Updated : Dec 31, 2024 22:59 IST
bollywood
Image Source : INSTAGRAM इस स्टारकिड ने 6 साल में कीं सिर्फ 3 फिल्में

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। वरुण धवन इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए थे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और अब तक ये 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा गर्मा उठा है। इससे पहले अर्जुन कपूर भी अपने बयान के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।

फिर गर्माया नेपोटिज्म का मुद्दा

दरअसल, बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा ही बहस की वजह बना है। अब ये कोई सीक्रेट नहीं रह गया है कि इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को बाहरी कलाकारों की तुलना में ज्यााद मौके दिए जाते हैं। जहां बाहरी लोग इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं, वहीं स्टारकिड्स को आसानी से काम मिल जाता है। लेकिन, इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी स्टारकिड हैं जिन्हें एक फिल्म के लिए बाहरियों जितनी ही मेहनत करनी पड़ती है। एक तरफ कुछ ऐसे स्टारकिड हैं, जिन्हें फ्लॉप के बाद भी लगातार बड़ी फिल्में मिल रही हैं तो वहीं कुछ को एक-एक प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है।

विक्की कौशल ने लंबे संघर्ष के बाद हासिल किया स्टारडम

जैसे कि विक्की कौशल भी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और वरुण धवन भी। लेकिन, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल का बेटा होते हुए भी विक्की को इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए सालों स्ट्रगल करना पड़ा वहीं वरुण धवन को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद बड़े प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं रही। विकी कौशल ने शुरुआत में कई छोटी भूमिकाएं भी निभाईं और फिर उरी और सरदार उधम सिंह जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में अपनी जगह बनाई।

फिल्मों में पिछड़े ये दो स्टारकिड

पिछले दिनों उत्कर्ष शर्मा के डेब्यू के भी काफी चर्चे रहे। उत्कर्ष ने गदर 2 से लीड एक्टर के तौर पर अपनी पारी शुरू की। इससे पहले वह गदर में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था। वहीं पिछले दिनों वह नाना पाटेकर के साथ वनवास में नजर आए। लेकिन, गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद भी उत्कर्ष शर्मा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हैं। यानी बॉलीवुड में नेपोटिज्म ब्लैक एंड व्हाइट नहीं है, बल्कि काफी पेचीदा है। मीजान जाफरी भी बॉलीवुड के ऐसे ही स्टारकिड्स में से हैं, जिन्हें 1 फ्लॉप के बाद ही इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स ने किनारे कर दिया है। मीजान जाफरी ने 2019 में डेब्यू किया था, जिसके बाद से अब तक वह 2 ही फिल्मों में दिखे और उन्हें भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement