Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Bigg Boss OTT 2 के घर में Pooja Bhatt के पास है फोन? वायरल Video में एल्विश ने खोली पोल

Bigg Boss OTT 2 के घर में Pooja Bhatt के पास है फोन? वायरल Video में एल्विश ने खोली पोल

'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर से हर बार ऐसी खबरें आती हैं कि घर के अंदर कंटेस्टेंट के पास फोन है। इस बार भी ठीक ऐसा ही हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि पूजा भट्ट के पास फोन है, जिसकी पोल एल्विश ने खोल दी है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 04, 2023 8:28 IST, Updated : Aug 04, 2023 8:28 IST
Pooja Bhatt, Elvish Yadav, Bigg boss Ott 2
Image Source : INSTAGRAM पूजा भट्ट और एल्विश यादव।

'बिग बॉस ओटीटी 2' भारत में सबसे लोकप्रिय रियलिटी स्ट्रीमिंग शो में से एक बन गया है, जो अपने ड्रामा, कंट्रोवर्सीज और इंटेंस कम्पटीशन से ऑडियंस को आकर्षित कर रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 में कंटेस्टेंट्स के ग्रुप बंटे हुए हैं, जिन्होंने अब तक दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें बांधे रखा। इन लोगों की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। इस सब से हट के अब एक नया खुलासा हुआ है। कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पूजा भट्ट के पास घर में फोन है। 

वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। तभी एल्विश कहते हैं कि आज एलिमिनेशन होगा। इस पर पूजा भट्ट कहती हैं कि आपको किसने बताया। इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, 'मैंने फोन में देख लिया था।' जवाब में पूजा भट्ट कहती हैं, 'आपने फोन देख लिए, मैंने ऐसे ही बाहर छोड़े थे।' इसके बाद एल्विश कहते हैं कि वो पूजा भट्ट के सामान में देख रहे थे कि उनके पास और किस-किस रंग के सामान हैं।

बेबिका के सामने हुई फोन वाली बात
वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूजा भट्ट के साथ जिया शंकर और बेबिका धूर्वे खड़ी हैं। वीडियो में बेबिका, पूजा भट्ट से कुछ इशारा करते हुए भेजने के लिए कह रही हैं। इस पर वो कहती हैं, 'अभी भेज दूं, मेरा फोन पड़ा है बाथरूम में।' इस पर जिया कहती हैं कि अभी नहीं बाद में भेज देना हमारे ग्रुप पर। इससे पहले भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें लोगों ने दावा किया था कि पूजा भट्ट फोन का प्रयोग करती दिख रही थीं। वो सीन कास्टिंग टास्क का था। 

मजाक में पूजा ने कही थी बात
वैसे इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि पूजा भट्ट के पास घर में फोन हैं। वो लगातार इस बात का जिक्र मजाक में करती हैं और इसी वजह से लोगों को लगने लगा है कि शायद सच में उनके पास फोन है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वैसे इस तरह की खबरे पुराने सीजन्स में भी सामने आती रही हैं। कई बार लोगों ने दावा किया कि कंटेस्टेंट के पास घर में फोन हैं, लेकिन इसकी कभी भी पुष्टि नहीं हुई।

शो का हिस्सा हैं ये कंटेस्टेंट
बता दें, बीते हफ्ते आशिका भाटिया ने घर को अलविदा कहा। उनसे पहले पुनीत सुपरस्टार, साइरस ब्रोचा, आलिया, फलक नाज, अकांक्षा पुरी और पलक पुरस्वानी जैसे कंटेस्टेंट घर से जा चुके हैं। वहीं अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धूर्वे, मनीषा रानी, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और जद हदीद घर में बने हुए हैं। इस हफ्ते बेघर होने के लिए  मनीषा रानी, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और जद हदीद नॉमिनेटेड हैं।  

ये भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में दिखा तारा-सकीना का अलग सा प्यार, सनी देओल को देखने पहुंचे फैंस ने मचाया 'गदर'

अनुपमा के सामने दो धर्म संकट, काव्या और अंकुश के नाजायज बच्चे मचाएंगे जिंदगी में तांडव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement