Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'भूल भुलैया 3' से 'YKKA 2' तक, OTT पर इन फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शक, कब-कहां होंगी स्ट्रीम?

'भूल भुलैया 3' से 'YKKA 2' तक, OTT पर इन फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शक, कब-कहां होंगी स्ट्रीम?

ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया आता है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग केटेगरी की फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन, पिछले दिनों रिलीज हुईं कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनका अब भी ओटीटी पर दर्शकों को इंतजार है। तो चलिए आपको अपकमिंग ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 19, 2024 22:51 IST, Updated : Nov 19, 2024 22:51 IST
OTT Release
Image Source : INSTAGRAM OTT पर इन फिल्मों और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग का इतंजार कर रहे हैं दर्शक

ओटीटी अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां दर्शकों के लिए उनके मूड के हिसाब से हर कैटेगरी की फिल्म और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। पिछले दिनों कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिनकी ओटीटी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ ऐसी वेब सीरीज का ऐलान किया गया, जिनकी स्ट्रीमिंग का दर्शक टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से लेकर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और फेमस वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन तक, काफी कुछ ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म और सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

नेटफ्लिक्स रिलीज

हाल ही में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी की कहानी कोलकाता में सेट है। ये फिल्म 2007 में आई भूल-भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसके अलावा रोमांटिक क्राइम-थ्रिलर 'ये काली-काली आंखें 2' भी नेटफ्लि्कस पर ही दस्तक देगी। दर्शकों के लिए ये सीरीज 22 नवंबर 2024 से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज

रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने को भी तैयार है। अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर स्टारर ये एक्शन-थ्रिलर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसके अलावा 'जोकरः फोली ए ड्यूक्स' भी अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रेंट पर अवेलेबल है।

जी5 पर रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब सीरीज

कन्नड़ एक्शन थ्रिलर 'मार्टिन' ओटीटी प्लेटफॉर्म 23 नवंबर 2024 को जी5 पर रिलीज की जाएगी। एपी द्वारा निर्देशित मार्टिन में वैभवी शांडिल्य, सुकृता वागले, अन्वेषी जैन, अच्युतकुमार और निकितिन धीर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।  इसके अलावा विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट्स' भी जी5 पर ही रिलीज की जाएगी। हालांकि, अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन थिएट्रिकल रन के बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अवेलेबल होगी। बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकीर फिल्म्स प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन जी स्टूडियो द्वारा किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail