Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ‘भौकाल 2' को मिल रहा है फैंस का प्यार, मोहित रैना ने भारत के ऑफिसर्स को किया नमन

‘भौकाल 2' को मिल रहा है फैंस का प्यार, मोहित रैना ने भारत के ऑफिसर्स को किया नमन

इस अनूठे और महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भारत के लगभग 20 शहरों में कई अन्य अधिकारियों और मीडिया के लिये लाइव स्ट्रीम किया गया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 24, 2022 19:41 IST
भौकाल 2'
Image Source : INSTAGRAM भौकाल 2

Highlights

  • ‘भौकाल’ 2 आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज है।
  • ‘भौकाल’ 2 के सभी एपिसोड्स को मुफ्त में एमएक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स प्लेयर की हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज ‘भौकाल’ 2 ने अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से देश में हलचल मचा दी है। इसकी सफल ओपनिंग ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि एक अनूठे पहल में एमएक्स प्लेयर ने भारत के सबसे पुराने पुलिस स्टेशनों मे से एक, ऐतिहासिक सदर बाजार पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस के साथ साझीदारी की। इस पुलिस स्टेशन की स्थापना दिल्ली में 1861 में हुई थी और इसे 2021 में देश का सबसे बढ़िया पुलिस स्टेशन माना गया। रियल लाइफ सिंघम - नवनीत सिकेरा का किरदार निभाने वाले मोहित रैना ने खाकी वर्दी वालों के अथक प्रयासों को नमन किया, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, खासकर महामारी के दौरान।

ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के सम्मान में और इंडस्ट्री की प्रथम पहल के रूप में, एमएक्स प्लेयर ने मोहित रैना और नई दिल्ली के सदर बाजार पुलिस स्टेशन के 75 अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ एक आकर्षक और इंटरैक्टिव वर्चुअल मीट ऐंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। ये भारत के अलग-अलग शहरों से कार्यक्रम में शामिल हुए। एस.एस.पी नवीन सीकेरा की भूमिका के लिये बेहद सराहे गये मोहित रैना ने इस सीरीज में अपने किरदर के बारे में बात की।

इस अनूठे और महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भारत के लगभग 20 शहरों में कई अन्य अधिकारियों और मीडिया के लिये लाइव स्ट्रीम किया गया।

आईपीएस जाँबाजों को सम्मानित करने वाले इस कार्यक्रम के बारे में मोहित रैना का कहना है कि, “वेब पर इतने बेहतरीन और सफल क्राइम सीरीज का हिस्सा बनकर गर्व का अनुभव हो रहा है। दर्शक हम पर जितना प्यार बरसा रहे हैं, उससे मैं वाकई बहुत खुश हूँ। इस किरदार के लिये आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के साथ काम करने का मौका मिलने पर मुझे इस बात का अहसास हुआ कि परदे के पीछे हमारे और हमारे देश को सुरक्षित रखने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है। इस अनूठे वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए हम अपने ऑफिसर्स को उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिये शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और बताना चाहते  कि देश के लिये कैसे वे अथक रूप से काम करते हैं और अपना कर्तव्य निभाने के क्रम में कितना बलिदान करते हैं।”

‘भौकाल’ 2 आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज है, जिसमें मोहित रैना ने वो रोल प्ले किया है। सीरीज ‘भौकाल’ 2 के सभी एपिसोड्स को मुफ्त में एमएक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement