इन दिनों ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक से ज्यादा दर्शकों के बीच एक्शन फिल्मों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिल रहा है। साल 2024 में कई साउथ में ओटीटी पर रिलीज हुई जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है, लेकिन हाल ही में एक ऐसी बेहतरीन फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है, जिसमें शुरुआत से ही जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलने लगता है। आप चाह कर भी इस फिल्म को बीच में बंद नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं इसे IMDb रेटिंग भी बहुत शानदार मिली है। अगर आप भी इस तरह के ओटीटी शोज देखना पसंद करते हैं तो हम आपको आज ऐसी धमाकेदार साउथ मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएंगी। इसमें खून-खराबा से लेकर मारपीट सब कुछ देखने को मिलेगा।
फिल्म का क्लाइमेक्स देख लगेगा झटका
इस साउथ फिल्म का क्लाइमेक्स देख आपके होश उड़ जाएंगे। इस जबरदस्त मूवी को ओटीटी पर दस्तक दिए सिर्फ 1 हफ्ते हुए ह और इसने तहलका मचा दिया है। अगर आप भी इस क्राइम थ्रिलर को देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम जिस क्राइम-थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'एआरएम' है। खास बात ये है कि अब आप मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म हिंदी में भी देख सकते हैं। इसमें मशहूर स्टार टोविनो थॉमस ने लीड रोल निभाया है, जो '2018' और 'मिन्नल मुरली' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 'एआरएम' में ऐश्वर्या राजेश, संजू शिवराम, बासिल जोसेफ, सुरभि लक्ष्मी, जगदीश और कीर्ति शेट्टी भी हैं।
खूबसूरत कहानी ने जीता सबका दिल
फिल्म 'एआरएम' की कहानी केरल के एक गांव पर बनी हैं। इसकी पूरी कहानी अजय (टोविनो थॉमस) नाम के इलेक्ट्रिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है जो बहुत ईमानदार और सच्चा होता है। वह अपने पूरे परिवार की मौत के बाद अपनी विधवा मां के साथ रहता है, लेकिन अजय के नाना के कारण उसे मुंह पर कुछ और तो पीठ पीछे गांव के लोग चोर बुलाते हैं क्योंकि उसके नाना ने गांव के मंदिर से पवित्र द्वीप की चोरी कर ली थी, जिसे लोग भगवान की तरह पूजते हैं। अब वह अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए उस द्वीप की खोज में निकल पड़ता है। इस बीच फिल्म के क्लाइमेक्स के बाद अजय को उसके नाना का एक राज पता चलता है कि आखिर मंदिर से वो पवित्र द्वीप को क्यों चुराया था और उसके पीछे क्या राज है।
फिल्म ने ओटीटी पर मचाया तहलका
टोविनो थॉमस की फिल्म 'एआरएम' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तहलका मचा रही है। यह भारत की टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। मलयालम फिल्म 'एआरएम' बहुत कम बजट में बनकर तैयार हो गई थी. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की 107.2 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस मूवी का डायरेक्शन जितिन लाल ने किया है और कहानी सुजीत नांबियार ने लिखी है। आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 7.5 है।