Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. चलते शो में हुई कुटाई, जेल की भी खानी पड़ी हवा, बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी कैसे बनी सियासी सनसनी

चलते शो में हुई कुटाई, जेल की भी खानी पड़ी हवा, बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी कैसे बनी सियासी सनसनी

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामना को खार पुलिस ने समन भेजा था। बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया सियासी हलचल का केंद्र बन गई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 26, 2025 9:34 IST, Updated : Mar 26, 2025 9:46 IST
Kunal Kamra
Image Source : INSTAGRAM कुणाल कामरा

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के बाद सियासी हलचल देखने को मिल रही है। कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने शो में एक विवादित पैरोडी गाई थी। जिसके बाद से हंगामा खड़ा हो गया और खार पुलिस ने भी उन्हें समन का नोटिस भेजा था। स्टैंडअप कॉमेडी बीते कुछ साल में सियासी हलचल का केंद्र बन गई है। कुणाल कामरा से पहले एक और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना भी विवादों में रहे थे। बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडियन्स की चलते शो में कुटाई से लेकर जेल तक जाना पड़ा है। आज हम इस खबर में जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी भारत में सियासी हलचल की वजह बन गया है। 

बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी का तहलका

भारत में बीते 15 साल में ही कॉमेडी ने आम लोगों के जहन में जगह बनाई है और बीते 10 साल स्टैंडअप कॉमेडी के आर्ट के लिए काफी शानदार रहे हैं। भारत में स्टैंडअप कॉमेडी का कल्चर टीवी से शुरू हुआ और 2000 के दशक में कई लाफ्टर शो कलाकारों ने दर्शकों के सामने रखे। साल 2009 में मुंबई में 'द कॉमेडी स्टोर' नाम की जगह की शुरुआत की गई। 2010 के दशक में भारत में वीर दास और कैनी सबेस्टियन जैसे स्टैंडअप कॉमेडियन्स ने भारत से ज्यादा विदेशों में नाम कमाया। हालांकि इससे पहले राजू श्रीवास्तव समेत कई कालाकार स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। 2010 के बाद स्टैंडअप कॉमेडी में जाकिर खान समेत तमाम नए कलाकारों ने भी सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया। 2015 के बाद से भारत में स्टैंडअप कॉमेडी का कल्चर पॉपुलर होने लगा। 

चलते में शो कुटाई और जेल में काटा समय

साल 2012 में तन्मय भट्ट और उनके कुछ साथियों ने एआईबी नाम के प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। 2015 में एक एआईबी ने एक रोस्टिंग स्टैंडअप कॉमेडी शो किया था जिसमें बॉलीवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। ये शो काफी विवादों में भी रहा था क्योंकि इसमें वल्गर कॉमेडी और धड़ल्ले से गालियों का इस्तेमाल किया गया था। यहीं से भारत में स्टैंडअप कॉमेडी विवादों में घिरी रही। इसके बाद स्टैंडअप कॉमेडी ने पॉपुलरिटी हासिल की और कई नए नवेले कलाकार देखने को मिले। मुनव्वर फारुकी को एक बार इंदौर में चलते शो में ही कुछ लोगों ने कूट दिया था। इतना ही नहीं मुन्नवर को धार्मिक भावनाओं को अपने जोक्स से आहत करने के लिए जेल भी जाना पड़ा था। 

सियासी हलचल का केंद्र बनी स्टैंडअप कॉमेडी

बता दें कि बीते 10 साल में स्टैंडअप कॉमेडी सियासी हलचल की एक बड़ी वजह बन गया है। बीते दिनों स्टैंडअप कॉमेडी पर बना ओटीटी शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' भी विवादों में रहा था। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के इस शो में भरपूर गालियां और एडल्ट थीम की धज्जियां उड़ाईं गईं। इस शो ने भी खूब पॉपुलरिटी हासिल की और विवादों में भी रही। इसी शो में पहुंचे रणवीर अलाहबादिया ने भी शो के कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछे थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल देखने को मिली थी। महाराष्ट्र और असम के मुख्यमंत्री ने इस शो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। 

कुणाल कामरा का विवादों से है पुराना नाता

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी कुणाल को कई बार बैकलेश झेलना पड़ा है। हाल ही में कुणाल कामरा ने अपने स्टैंडअप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित बात कही है। जिसके बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है। खार पुलिस भी इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और कुणाल कामरा को समन के लिए नोटिस भी भेजा है। 

क्या है स्टैंडअप कॉमेडी का इतिहास?

स्टैंडअप कॉमेडी का जन्मदाता देश अमेरिका है। यहां 19वीं सदी में स्टैंडअप कॉमेडी कल्चर की शुरुआत हुई थी। वर्ल्ड वॉर-2 के बाद अमेरिका के शहर लॉस एंजलेस और न्यूयॉर्क के क्लब्स में स्टैंडअप कॉमेडी का कल्चरबढ़ा था। 1940 में अमेरिका में मिल्टन बारले, सिड सीजर और जैकी मैसेन जैसे स्टैंडअप कॉमेडियन्स ने इस ट्रेंड की शुरुआत की थी। इसके बाद 50 से लेकर 70 के दशक तक ये स्टैंडअप कॉमेडी क्लब्स और पब में चलता रहा और फिर टीवी के बाद इसने पर्दे पर जगह बना ली। 21वीं सदी यानी 2000 के बाद पूरी दुनिया में ये कल्चर फैलने लगा और भारत में भी इसने अपनी जगह बना ली। आज भारत में भी स्टैंडअप कॉमेडी मनोरंजन का एक बड़ा साधन बन गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement