Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'घराने मर्दों के होते हैं...' म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर OUT, कब और कहां देखें सीरीज?

'घराने मर्दों के होते हैं...' म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर OUT, कब और कहां देखें सीरीज?

म्यूजिक और प्यार की खूबसूरत कहानी का अगला चैप्टर अब जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगा। पहले सीजन में राधे (रित्विक भौमिक) और तमन्ना (श्रेया चौधरी) की लव स्टोरी आगे बढ़ती और साथ ही साथ गहरी होती नजर आएगी। जहां पहले सीजन में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी, वहीं इस सीजन में ये लव स्टोरी आगे बढ़ती नजर आएगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 02, 2024 13:23 IST, Updated : Dec 02, 2024 13:23 IST
bandish bandits 2
Image Source : INSTAGRAM बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर रिलीज

ओटीटी पर इन दिनों क्राइम-थ्रिलर की भरमार है, इस बीच ओटीटी पर एक शानदार सीरीज दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का ऐलान किया था और अब इसका ट्रेलर भी जारी किया है। पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, दूसरे सीजन में राधे और राठौड़ परिवार पंडित जी के निधन के बाद अपनी संगीत विरासत को संरक्षित करने की कोशिश करते हैं। वहीं, तमन्ना एक नामी संगीत विद्यालय में अपनी यात्रा शुरू करती है।

कब और कहां देख सकेंगे बंदिश बैंडिट्स 2

बंदिश बैंडिट्स 2 का निर्देशन अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है।"बंदिश बैंडिट्स" लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन है और इसे तिवारी ने आत्मिका दिदवानिया और करण सिंह त्यागी के साथ मिलकर लिखा है। इस सीजन में रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे बहुमुखी कलाकारों की वापसी होगी। इसके अलावा, नए कलाकारों के रूप में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 13 दिसंबर से विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

फैंस के बीच छाया बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर

पंडित जी की मृत्यु और उसके बाद की घटनाओं से शुरू होकर, ट्रेलर में राधे और तमन्ना को फिर से एक साथ दिखाया गया है, लेकिन इस बार आमने-सामने की लड़ाई में, क्योंकि वे अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं। दमदार डायलॉग, इमोशन्स से भरे म्यूजिक और शानदार अभिनय के साथ, बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और सीरीज की स्ट्रीमिंग के इंतजार में जुट गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement