Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'Lock Upps' के चौथे कंटेस्टेंट का खुलासा, रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर चुकीं इस खिलाड़ी को कंगना रनौत भेजेंगी 'जेल'

'Lock Upps' के चौथे कंटेस्टेंट का खुलासा, रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर चुकीं इस खिलाड़ी को कंगना रनौत भेजेंगी 'जेल'

टीवी अभिनेत्री और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सहित पहले तीन कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करने के बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट इस शो की नई कैदी हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 25, 2022 13:30 IST
कंगना रनौत
Image Source : INSTAGRAM/ALTBALAJI कंगना रनौत

कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' ने अपने चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट से सभी को स्तब्ध कर दिया है। 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए यह रियलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने अब 'लॉक अप' के चौथे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है। 

टीवी अभिनेत्री और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सहित पहले तीन कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करने के बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट इस शो की नई कैदी हैं। 

बबीता फोगट ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवशाली महसूस करवाया था। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा। उनकी जिंदगी पर बॉलीवुड में दंगल फिल्म बनाई गई है।

लॉक अप की नई कैदी के रूप में, बबीता स्टीरियोटाइप को खत्म करने, दबाव में पकड़ बनाने और फाइनल की दौड़ में दूसरों को बाहर निकालने की उम्मीद करती है। 

इस शो को बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत होस्ट करेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज़ उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement