Thursday, February 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. OTT पर पूरे साल मिलेगा मनोरंजन का डोज, आएंगी 'आश्रम 3' से 'हंटर 2' तक 100 से ज्यादा फिल्में-सीरीज

OTT पर पूरे साल मिलेगा मनोरंजन का डोज, आएंगी 'आश्रम 3' से 'हंटर 2' तक 100 से ज्यादा फिल्में-सीरीज

अमेज़न एमएक्स प्लेअर के स्ट्रीमनेक्स्ट इवेंट में भारत में मुफ्त मनोरंजन के भविष्य की रूपरेखा पेश की गई है। इसमें 100 से ज्यादा नए शो की सूची को प्रस्तुत किया गया है। यहां देखें इस बार क्या-क्या खास है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 31, 2025 13:34 IST, Updated : Jan 31, 2025 13:34 IST
amazon mx player
Image Source : INSTAGRAM आएंगी 100 से ज्यादा सीरीज और फिल्में।

अमेजन एमएक्स प्लेअर के स्ट्रीमनेक्स्ट इवेंट के पहले संस्करण में वैश्विक मार्केटिंग लीडर मार्टिन सोरेल, बेनेडिक्ट इवांस और प्रमुख मनोरंजन उद्योग की हस्तियों ने भाग लिया। बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, रेमो डिसूजा, मलाइका अरोड़ा अशनीर ग्रोवर जैसी प्रमुख हस्तियों की शानदार उपस्थिति के बीच अमेजन एमएक्स प्लेअर ने 2025 के लिए अपनी 100 से अधिक नई शोज की सूची पेश की। आश्रम 3, हंटर 2, हिप हॉप इंडिया 2, राइज एंड फॉल जैसी की फिल्में और सीरीज इस लिस्ट में शामिल की गई हैं। 

100 से ज्यादा शोज करेंगे मनोरंजन

कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने 2025 में लॉन्च होने वाले 100 से ज्यादा नए शो की एक रोमांचक सूची का अनावरण किया, जिसमें 40 नए हिंदी ओरिजिनल और भारत के पसंदीदा और पुरस्कार विजेता शो जैसे 'आश्रम', 'हंटर', 'जमनापार', 'हाफ सीए', 'हिप हॉप इंडिया', 'सिक्सर', 'हूज योर गाइनेक' और 'प्लेग्राउंड' के सीजन शामिल हैं। नई कहानियों वाली नई सीरीज की भी घोषणा की गई, जैसे कि 'भय', जो एक भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इनमें से एक है 'द टाइटन स्टोरी', जो भारत के पहले सुपर ब्रांड की एक प्रेरक कहानी बताती है। साथ ही एक नया रियलिटी शो 'राइज एंड फ़ॉल' एक अनूठा प्रतिस्पर्धी फॉर्मेट होगा, जहां खिलाड़ी शासक बनने या गरीब बने रहने की होड़ में बराबरी से शुरुआत करते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर होगा मनोरंजन

दर्शक हर सप्ताह एक नई MXVdesi सीरीज का भी इंतजार कर सकते हैं, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब की जाएगी, साथ ही एक विस्तृत फिल्म लाइब्रेरी भी होगी। दुसाद ने बताया कि किस तरह यह सेवा उपभोक्ताओं की गहरी समझ का लाभ उठाकर नई कहानियां बनाती है जो जमीनी और प्रामाणिक होती हैं। साथ ही नए कंटेंट प्रारूपों के साथ तेजी से प्रयोग करती है। 

क्या है गिरीश प्रभु का कहना

अमेजन ऐड्स इंडिया के प्रमुख गिरीश प्रभु ने कहा, 'ज की बैठक का उद्देश्य अमेज़न एमएक्स प्लेअर की विशाल पहुंच को एक साथ लाना है, जो विज्ञापन तकनीक के साथ अमेज़ॅन के खरबों ग्राहक को एक साथ लेकर आती है। ह सभी ब्रांडों को सक्षम बनाने के बारे में है, न कि सिर्फ उन ब्रांडों को जो Amazon पर बिकते हैं, ताकि वे भारत में 250 मिलियन से अधिक विशिष्ट उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement