Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'आश्रम 3' का टीजर रिलीज, बाबा निराला बन लौट रहे बॉबी देओल, पम्मी की वापसी से होगा मौत का तांडव

'आश्रम 3' का टीजर रिलीज, बाबा निराला बन लौट रहे बॉबी देओल, पम्मी की वापसी से होगा मौत का तांडव

बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' की शानदार सफलता के बाद अब निर्माताओं ने तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया है, जिसका टीजर रिलीज होते ही छा गया है। इस बार बाबा निराला के आश्रम में मौत का तांडव देखने को मिलेगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 30, 2025 23:14 IST, Updated : Jan 30, 2025 23:14 IST
Bobby Deol
Image Source : INSTAGRAM आश्रम 3 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

बॉबी देओल अपने बदनाम आश्रम के तीसरे सीजन के 2 पार्ट के साथ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। एक्टर ढोंगी बाबा निराला के रूप में वापस करने वाले हैं। भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'आश्रम 3' का टीजर आ चुका है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस टीजर की कहानी ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया है। प्रकाश राज द्वारा निर्देशित, 'आश्रम' पम्मी में की खतरनाक एंट्री सबकुछ तबाह कर देगी। एमएक्स प्लेयर ने अपने हिट शो आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का टीजर जारी कर स्टोरी और स्टार कास्ट को लेकर हिंट दी है। इस बार न्याय और मौत की कहानी देखने को मिलने वाली है।

आश्रम 3 की पलटी कहानी

आश्रम सीजन 3 के दूसरे भाग के नए टीजर में दिखाया गया है कि बाबा निराला नए शिकार पर नजर रखता है, लेकिन वह उसके लिए खतरनाक साबित होता है। वहीं जख्मी पम्मी बदला लेने की योजना बनाती है और बाबा निराला से शादी कर लेती है। वहीं इस बार आश्रम में खुलेआम मारपीट और खून खराबा देखने को मिलेना वाला है। पिछले सीजन में, हमने देखा कि कैसे बाबा अपनी ताकत का इस्तेमाल करके कोर्ट केस को पूरी तरह से बदल देता है। पम्मी के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है और उसे जेल भेज दिया जाता है। अब इस सीजन में पम्मी की एंट्री होने वाली है।

आश्रम 3 का टीजर देखें:

बाबा निराला का किस्सा खत्म करेगी पम्मी

हमने देखा जब पम्मी जेल में होती है तो उसकी मां, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था वो मर जाती है। बाबा निराला को पम्मी की स्थिति के बारे में पता चलता है और वह जेल में सत्संग का आयोजन करता है, जिससे उसे पम्मी से मिलने का मौका मिलता है। उसे एक ऐसा पल मिलता है, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहा था। आश्रम 3 के टीजर में बॉबी देओल कहते हैं, 'सच्चा गुरु वो है जो भक्तों को समर्पित हो। ये जानते नहीं कि मैं कौन हूं। इनके नियम और कानून, हम पर लागू नहीं होते।' वहीं पम्मी बाबा से फिर देख मन में कहती है इस बार में मौत का तमाशा करने वाली हूं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement