Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फिर नए हीरो के साथ जमेगी अनन्या पांडे की जोड़ी, सीटीआरएल के बाद नई फिल्म का पोस्टर जारी, ये है रिलीज डेट

फिर नए हीरो के साथ जमेगी अनन्या पांडे की जोड़ी, सीटीआरएल के बाद नई फिल्म का पोस्टर जारी, ये है रिलीज डेट

अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चांद मेरा दिल' का पोस्टर शेयर कर दिया है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, लक्ष्य ललवानी के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 08, 2024 7:14 IST, Updated : Nov 08, 2024 7:14 IST
Ananya Pandey
Image Source : INSTAGRAM अनन्या पांडे

अनन्या पांडे को उनकी आखिरी फिल्म CTRL के लिए अभी भी तारीफें मिल रही हैं। एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब अनन्या पांडे नए हीरो के साथ जोड़ी जमाती नजर आ रही हैं। अनन्या और किल फेम एक्टर लक्ष्य लालवानी एक रोमांटिक ड्रामा में साथ नजर आएंगे। हाल ही में सीटीआरएल फिल्म में विहान समत के साथ रोमांस करती नजर आईं थीं। अब अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल' फिल्म में नजर आने वाली हैं। अनन्या के साथ फिल्म में लक्ष्य ललवानी के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगी। ये फिल्म अगले साल रिलीज हो रही है। 

शेयर किया फिल्म का पोस्टर

अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चांद मेरा दिल' का पोस्टर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है। चांद मेरा दिल, फिल्म अगले साल 2025 को क्रिसमस पर रिलीज होगी।' फिल्म को विवेक सोनी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अगले साल 2025 को दिसंबर में क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनन्या की ये नए हीरो के साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले विहान समत के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। अब अनन्या पांडे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

सीटीआरएल में हुई जमकर तारीफ

अनन्या पांडे ने बीते 5 साल में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। अनन्या ने साल 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनन्या की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद अनन्या का करियर भी चल निकला था। इसके बाद अनन्या ने 5 साल में कई शानदार फिल्में की हैं और बॉक्स ऑफिस पर हिट कराईं हैं। बीते दिनों अनन्या पांडे की नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म सीटीआरएल भी काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। अब अनन्या एक बार फिर से बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement