Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. FD तोड़ बनाई फिल्म, रिलीज होते ही ओटीटी पर मचाई धूम, रोमांस-ड्रामा से भरपूर है 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'

FD तोड़ बनाई फिल्म, रिलीज होते ही ओटीटी पर मचाई धूम, रोमांस-ड्रामा से भरपूर है 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है जो अपनी कहानी की वजह से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को बनाने के लिए ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपना फिक्स डिपॉजिट तोड़ दिया और प्रोडक्शन वेंचर की पहली फिल्म से धमाका कर दिया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 21, 2024 8:07 IST, Updated : Dec 21, 2024 8:07 IST
Girls Will Be Girls
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर फिल्म ने रिलीज होते किया कब्जा

ऋचा चड्ढा ने अपने पति अली फजल के साथ पुशिंग बटन स्टूडियो के बैनर तले पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' बनाई है जो रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में हैं। शुचि तलती द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, जिसने रिलीज होते ही तीन दिनों में धूम मचा दी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को भारत के ही नहीं बल्कि देश भर के दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सेलिब्रिटी कपल को फिल्म के लिए कितना बड़ा त्याग करना पड़ा है। पैसे के लिए ऋचा चड्ढा और अली फजल को अपनी एफडी तोड़नी पड़ी है।

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने फिल्म के लिए तोड़ी FD

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, अली फजल ने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के बारे में बात की। इंटरव्यू में मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने कहा कि वे ऐसे देश से ताल्लुक रखते हैं जो अपने जुगाड़ और काम को अंजाम देने का तरीका निकालने के लिए जाना जाता है। एक्टर ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमने यहां-वहां से पैसे मांगे और गर्ल्स विल बी गर्ल्स के लिए अपनी एफडी भी तोड़ दी।' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने किसी तरह इसे मैनेज किया। अब, फिल्म को अच्छा रिव्यू मिल रहा है और ओटीटी पर फिल्म को शानदार व्यूज मिल रहे हैं। इसलिए, क्रिएटर्स को फंड की चिंतित नहीं करना चाहिए। इस पर, ऋचा चड्ढा ने कहा कि अच्छा कंटेंट बनाने और उसे स्क्रीन पर लाना मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं सब हो जाता है।

गर्ल्स विल बी गर्ल्स की कहानी

रोमांस-ड्रामा से भरपूर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' एक इंडो-फ्रेंच कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा फिल्म है, जिसमें हिमालय की तलहटी में एक बोर्डिंग स्कूल दिखाया गया है। यह फिल्म कई तरह की पहेलियों से भरी हुई है। अगर आप 90 के दशक की कहानी को पसंद करते है तो ये फिल्म आपको उसी दौर में ले जाएगी क्योंकि ये उसी दौर के रोमांस पर बेस्ड है जब मोबाइल नहीं आए थे और मिस्ड कॉल से प्यार का इजहार किया जाता था। 2024 Sundance Film Festival में ये फिल्म दिखाई गई थी। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक स्ट्रिक्ट बोर्डिंग स्कूल में जाती है, जिसे प्यार हो जाता है, लेकिन मां के डर से सब खत्म होने लगता है। पुशिंग बटन स्टूडियो, ब्लिंक डिजिटल, सिनेमा इनुटिल, क्रॉलिंग एंजेल फिल्म्स और डोल्से वीटा फिल्म्स ने 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का निर्माण किया है। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए पुशिंग बटन स्टूडियोज अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा का प्रोडक्शन डेब्यू है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail