वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर 'बेबी जॉन' जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ये फिल्म थलपति विजय की सुपरहिट 'थेरी' का हिंदी रीमेक था। साउथ की ये फिल्म हिंदी में अपना जलवा नहीं दिखा सकी, लेकिन बीते साल 2024 में एक और फिल्म रिलीज हुई थी जो साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का रीमेक थी। साउथ से कहानी लेकर बॉलीवुड में पेश की गई, इस फिल्म को हिंदी में सफलता नहीं मिली। यहां तक की ये साउथ की रीमेक बॉलीवुड फिल्म अपना बजट भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं निकाल पाई। अब खास बात ये है कि ये डिजास्टर फिल्म कई दिनों से ओटीटी पर ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा किए हुए है।
ओटीटी पर हिट हुईं ये फ्लॉप फिल्म
हम जिस फिल्म के बारे में बात रहे हैं। उसका नाम 'सरफिरा' है। ये पिछले साल 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। 'सरफिरा' सूर्या की 'सोराराई पोट्रू' का हिंदी रीमेक था। ये फिल्म बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुई, लेकिन ओटीटी पर गदर काट रही है। 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास जैसे स्टार्स भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया था और ओरिजनल मूवी 'सोराराई पोट्रू' भी उन्होंने ही बनाई थी।
ओटीटी पर इस फिल्म ने किया कब्जा
11 अक्टूबर 2024 को यह मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई और तब से ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा किए हुए है। भारत की टॉप 10 लिस्ट में अक्षय कुमार की ये फ्लॉप फिल्म पहले नंबर पर बनी हुई है। अक्षय कुमार ने फिल्म में वीर म्हात्रे का किरदार निभाया था जो एयरफोर्स में काम करता है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर इसे 10 में से 7 रेटिंग मिली है। 'सरफिरा' ने दुनियाभर में 33.91 करोड़ की कमाई की थी जो बजट से बहुत कम था। 'सरफिरा' के अलावा अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खेल खेल में' भी सिनेमाघरों में फ्लॉप रही हैं।