Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. अजित कुमार के साथ दुबई में बड़ा हादसा, रेस प्रैक्टिस के दौरान कार का हुआ एक्सीडेंट, वीडियो देख कांपे फैंस

अजित कुमार के साथ दुबई में बड़ा हादसा, रेस प्रैक्टिस के दौरान कार का हुआ एक्सीडेंट, वीडियो देख कांपे फैंस

दुबई 24H रेस के लिए ट्रेनिंग ले रहे साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। इस वीडियो में अजित कुमार की कार रेसिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होते देखी जा सकती है। अभिनेता का यह वीडियो देखकर उनके फैंस हैरान हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 07, 2025 20:10 IST, Updated : Jan 07, 2025 20:10 IST
ajith kumar
Image Source : X क्रैश हुई अजित कुमार की कार

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सुपरस्टार के फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है। अजित कुमार का दुबई में कार रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुपरस्टार दुबई 24H रेस के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। ये हादसा इतना भयावह था, जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी। हालांकि, अजित कुमार के फैंस के लिए राहत की बात ये है कि सुपरस्टार को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हादसे का वीडियो देख दहल उठे फैन

अजित कुमार कार रेसिंग के बहुत बड़े शौकीन हैं, यही वजह है कि अपनी फिल्मों के भी ज्यादातर स्टंट वो खुद ही करते हैं। वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैक के सेफ्टी बैरियर से टकराते और फिर गोल-गोल घूमते देखा जा सकता है। लेकिन, राहत की बात ये रही कि अजित कुमार को इस घटना में कोी चोट नहीं आई। जबकि, मोटर रेसिंग में ऐसी घटनाएं आम बात है, लेकिन वीडियो ने सुपरस्टार के फैंस को चिंतित कर दिया और फैंस उनके लिए दुआएं करने लगे।

अजित कुमार का पहले भी हो चुका है एक्सीडेंट

इस वीडियो ने फैंस को 'विदामुयार्ची' की शूटिंग के दौरान की याद दिला दी, जिसमें अजित कुमार की कार पलट गई थी। फिल्म के मेकर्स ने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया था, ये भीषण हासा नवंबर 2023 में हुआ था, जिसमें अजित कुमार को भी कई चोटें आई थीं। सुपरस्टार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग अजरबैजान के रेगिस्तान में हुई थी। सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखने के बाद उनके फैंस का दिल दहल उठा था।

रेसिंग के लिए एक्टिंग से ले लिया था ब्रेक

बता दें, 2000 के दशक में, अजित कुमार ने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय से ब्रेक भी ले लिया था। लेकिन, अब करीब एक दशक से अधिक समय के बाद, वह अपनी नई टीम अजित कुमार रेसिंग के साथ ट्रैक पर फिर वापस आ गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement