Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'आश्रम' का नहीं आ रहा है सीजन 4, बॉबी देओल की सीरीज में है बड़ा झोल, जानिए माजरा

'आश्रम' का नहीं आ रहा है सीजन 4, बॉबी देओल की सीरीज में है बड़ा झोल, जानिए माजरा

बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज आश्रम के अपकमिंग पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने आश्रम 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस अपकमिंग सीरीज के बारे में सबकुछ जानने के लिए आगे पढ़ें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 20, 2025 19:21 IST, Updated : Feb 20, 2025 23:33 IST
Aashram 4
Image Source : INSTAGRAM बॉबी देओल।

बॉबी देओल की सबसे हिट और पॉपुलर सीरीज 'आश्रम' अपने नए एडिशन की रिलीज के लिए तैयार है। आने वाला पार्ट सीजन चार नहीं बल्कि तीसरा सीजन का ही एक्सटेंशन है। एनिमल एक्टर एक बार फिर बाबा निराला के किरदार में नजर आएंगे। 'आश्रम सीजन 3' के पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। बता दें कि सीजन 3 का दूसरा पार्ट बाबा निराला और पम्मी पहलवान के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा। ऐसा भी लग रहा है कि बाबा निराला का एक करीबी अब उनके खिलाफ हो जाएगा।

ऐसा होगा पार्ट 2

आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा निराला एक बार फिर लोगों को अंधभक्ति के जाल में फंसाते नजर आएंगे। वहीं पम्मी अब अपना बदला लेने के मूड में होगी और खास बात ये है कि इस बार वो पूरी प्लानिंग के साथ बाबा को झटका देती नजर आएगी।

ये किरदार होगा सबसे दमदार

आश्रम सीरीज के सबसे मजबूत किरदारों में से एक भोपा स्वामी का है। वह बाबा निराला का दोस्त है, जो आश्रम को चलाने में अहम भूमिका निभाता है। पिछले सभी सीजन में भोपा स्वामी बाबा निराला की ढाल बनकर खड़े नजर आए थे, लेकिन सीजन 3 के पार्ट 2 में ऐसा नहीं होगा। ट्रेलर से साफ हो गया है कि अब भोपा भी बाबा के खिलाफ हो जाएगा। पम्मी अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए भोपा के करीब जाएगी और उसके साथ मिलकर आश्रम की नींव हिलाने का काम करेगी। साफ हो गया है कि यह पार्ट ज्यादा दिलचस्प साबित होगा और बदले की भावना को बढ़ाएगा।

सीरीज में दिखेंगे ये किरदार

प्रकाश झा की आश्रम 3 पार्ट 2 सीरीज में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा चंदन रॉय, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। आश्रम 3 पार्ट 2 27 फरवरी को MX प्लेयर पर रिलीज होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement