Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'आश्रम' की पम्मी संग मुंबई लोकल ट्रेन में हुई थी शर्मनाक हरकत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

'आश्रम' की पम्मी संग मुंबई लोकल ट्रेन में हुई थी शर्मनाक हरकत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

'शी' और 'आश्रम' जैसी ओटीटी सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर अदिति पोहनकर ने हाल ही में उनके साथ हुई एक शर्मनाक हरकत के बारे में खुलासा किया। उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन में उनके साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 15, 2025 17:13 IST, Updated : Mar 15, 2025 17:13 IST
अदिति पोहनकर ने...
Image Source : INSTAGRAM अदिति पोहनकर ने चौंकाने वाली घटना शेयर की।

अदिति पोहनकर ने SHE और आश्रम जैसी ओटीटी सीरीज में अलग-अलग किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया है। उन्हें आखिरी बार आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में देखा गया था, जिसका प्रीमियर कुछ दिनों पहले अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हुआ था। एक्ट्रेस इन दिनों 'आश्रम' की पम्मी बन छाई हुई है। इसी बीच, अब अदिति ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ मुंबई लोकल ट्रेन में एक शख्स ने शर्मनाक हरकत की थी। वो दिन याद करते ही वह सहम उठीं।

एक्ट्रेस संग स्कूल स्टूडेंट ने की थी गंदी हरकत

हाल ही में, Hauterrfly के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अदिति पोहनकर ने खुलासा किया कि उनके साथ दो आदमी ने दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने इस तरह की भयावह घटनाओं के बारे में बात की। पहली बार एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत उनके स्कूल के दिनों में हुई थी और बाद में मुंबई की लोकल ट्रेन में उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई। अदिति ने बताया, 'मेरे साथ दो बार हुआ। मेरी मां एक टीचर थीं। हमारे पास एक सोसाइटी बस हुआ करती थी, स्कूल से हम उस बस से जाते थे। इसलिए, पांचवीं कक्षा के बाद खुद से आना-जाना होता था। इस दौरान मेरे साथ एक लड़के ने गंदी हरकत की... आप विश्वास नहीं करेंगे, वह मेरी मां का स्टूडेंट था, उसके बैग के नीचे कुछ चमक रहा था और उसने मुझे देखने के लिए कहा। मैंने देखा और हंसने लगी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वो क्या है। मैं उसे भाई कहती थीं।'

अदिति पोहनकर संग ट्रेन में अनजान शख्स ने की बदसलूकी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'तो, मैं बस में खड़ी हो गई और मैंने कहा यह आदमी मुझे कुछ गलत दिखा रहा है। वह इतना हैरान हो गया कि वह अपनी पैंट की जिप लगाना भूल गया। बस नहीं रुकी और उसकी पैंट नीचे गिर गई और वह चलती बस से कूद गया।' मैंने अपनी मां को बताया तो उन्होंने कहा, 'तुमने क्या किया?' मैंने उन्हें बताया कि मैंने क्या किया और उन्होंने कहा, 'अच्छा किया।' अदिति पोहनकर ने दूसरी शर्मनाक हरकत के बारे में ता करते हुए बताया, 'मैं लोकल ट्रेन में ट्रेवल करती थीं। उस वक्त मैं 11वीं कक्षा में रही होगी और महिला डिब्बे में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बैठने की परमिशन होती थी मतलब जो स्कूल यूनिफॉर्म में होते हैं। उस दौरान मेरे साथ जो हुआ वह यह था कि वह वहां खड़ा था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली, उसने बस मेरे स्तन पकड़ लिया।' उन्होंने आगे बताया कि जब वह शिकायत करने गई तो पुलिस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। अदिति ने कहा, 'तो, मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई।' पुलिस ने कहा, 'अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा?' मैंने कहा 'मानसिक रूप से मुझे परेशान किया गया है।' तो, उन्होंने कहा 'अभी कहां ढूंढेंगे उसको।' आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे कि वह आदमी वहीं खड़ा था जहां उसने मेरे साथ वो हरकत की थी और मैंने उसे पहचान लिया। मैंने कहा कि वह वही आदमी है। तो, पुलिस ने पूछा, 'आपके पास क्या सबूत है?' मैंने कहा कि मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया है, मैं झूठ क्यों बोलूगी?' हलांकि, फिर मैं समझ गई और चुप चाप वहां से चली गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement