'लिपस्टिक लगाने से शो नहीं जीता जाता..' मन्नारा ने किस पर साधा निशाना? सरेआम निकाली भड़ास
ओटीटी | 01 Aug 2024, 11:45 PMमन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर वीडियो शेयर किए, जिसमें वह सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधती दिखीं। वीडियो में मन्नारा कंटेस्टेंट पर जुगाड़ से शो में एंट्री लेने की बात कहती भी दिखीं। हालांकि, उनका ये निशाना किस पर था, उन्होंने उस कंटेस्टेंट का नाम खुलकर नहीं लिया।