इस हफ्ते ओटीटी पर होगा धमाका, कॉमेडी से क्राइम तक, ये नई फिल्में और सीरीज होगी रिलीज
ओटीटी | 14 Oct 2024, 12:48 PMइस हफ्ते भी ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। कॉमेडी, क्राइम और एक्शन से भरपूर ये धमाकेदार मूवी और सीरीज धूम मचाने को पूरी तरह से तैयार है। अगर आप भी सिनेमा हॉल के बजाए घर में रह कर वीकेंड को खास बनना चाहते हैं तो तैयार हो जाएगा।