त्योहारी वीकेंड पर बच्चों के लिए खास तोहफा, नेटफ्लिक्स पर आई 'द माइटी एक्सप्रेस'
ओटीटी | 13 Oct 2021, 12:49 PMत्योहार का महीना चल रहा है। इस बार दशहरे पर लंबा वीकेंड भी मस्ती को दोगुना करने के लिए तैयार है। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर बच्चों के लिए एनिमेटिड सीरीज 'द माइटी एक्सप्रेस' का पांचवा सीजन आ गया है। बच्चे त्योहार के साथ-साथ इस सीरीज का लुत्फ भी उठा पाएंगे।