क्या आपने देखी है पाकिस्तान की 'आलिया भट्ट'? दिलजीत दोसांझ के साथ बटोरी थी सुर्खियां, 1 समानता ने बनाया स्टार
ओटीटी | 18 Oct 2024, 6:37 PMहनिया आमिर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट बुलाते हैं। हनिया आमिर ने बताया कि ये बात उन्हें पसंद है और डिंपल के चलते उन्हें काफी फायदा हुआ है।