Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फ्रिज से जुड़ा मौत का रहस्य, 5 मिनट बाद ही शुरू हो जाता है सस्पेंस, ये मिस्ट्री थ्रिलर दिल-दिमाग में कर जाएगी घर

फ्रिज से जुड़ा मौत का रहस्य, 5 मिनट बाद ही शुरू हो जाता है सस्पेंस, ये मिस्ट्री थ्रिलर दिल-दिमाग में कर जाएगी घर

फिल्मों के मामले में लोगों का टेस्ट समय के अनुसार बदलता रहता है। किसी को रोमांटिक, तो किसी को एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर फिल्में पसंद होती हैं। वहीं अगर यह सबकुछ आपको एक ही फिल्म में मिल जाए तो फिर बात ही अलग है। इस फिल्म की शुरुआत से लेकर क्लाइमैक्स तक सब कुछ दिमाग घुमा देता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 25, 2025 8:32 IST, Updated : Feb 25, 2025 8:32 IST
best Malayalam mystery thriller horror movie
Image Source : INSTAGRAM भयानक सस्पेंस से भरी फिल्म

अगर आप भी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन साउथ की मूवी ओटीटी पर उपलब्ध है। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर और हॉरर के मामले में ये बेहद खास मूवी है। हम आपके लिए साउथ की एक ऐसी ही थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। मर्डर मिस्ट्री और हॉरर थ्रिलर पर 2 घंटे की ये मूवी आपको स्क्रीन से हटने का एक मौका नहीं देगी। इस फिल्म में आपको सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा डोज मिलेगा कि आप सालों तक इसकी कहानी नहीं भूल पाएंगे। इस फिल्म की शुरुआत भयानक सस्पेंस से शुरू होती है, लेकिन क्लाइमैक्स देख आपकी हालत खराब हो जाएगी। इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी ये फिल्म ओटीटी की बेस्ट फिल्मों की कैटेगरी में शामिल है।

सबसे शानदार सस्पेंस फिल्म

2024 में आई इस मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का नाम 'पुलिस स्टोरी 2' है। फिल्म की कहानी इतनी डरवानी और दर्दनाक है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। जी हां, मूवी शुरू होने के 5 मिनट बाद ही सस्पेंस शुरू हो जाता है। ये साउथ की फिल्म इतनी दमदार है कि इसके क्लाइमैक्स के पहले ही आपका एक्साइटमेंट हाईलेवल पर पहुंच जाता है। इतना ही नहीं सबसे शानदार बात तो यह है कि इस फिल्म को देखने के बाद आप कई दिनों तक कोई दूसरी फिल्म देख नहीं पाएंगे। 2 घंटा 8 मिनट की मूवी की कहानी तालाब से शुरू होती है और लाल फ्रिज के रहस्य को सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है।

पुलिस स्टोरी 2 की कहानी क्या है?

इस बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर हॉरर फिल्म में दिखाया गया है कि एक मंत्री के घर के पास एक तालाब में लड़की की खोपड़ी मिलती है। इस खोपड़ी के मिलते ही खलबली मच जाती है, लेकिन सस्पेंस तब आता है जब पता चलता है कि इस खोपड़ी का कनेक्शन एक लड़की के घर में रखी लाल फ्रिज से है। उधर, तालाब में मिली खोपड़ी का केस पुलिस के हाथ में होता है जो जिसकी जांच पड़ताल में होते है। पृथ्वीराज सुकुमारन इस केस को सुलझाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं।

मिस्ट्री थ्रिलर कहां देखें

2024 में रिलीज हुई इस फिल्म को तनु ने डायरेक्ट किया था। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अदिति बालन, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, सुचित्रा पिल्लई और शैलजा अंबू हैं। इसे आप यूट्यूब पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं। आप 'पुलिस स्टोरी 2' का लुत्फ क्राइटेरियन चैनल और मैक्स पर भी उठा सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement