Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. काला जादू वाली 1 घंटे 29 मिनट की खौफनाक फिल्म, 5 दिन खूनी कहानी देख भूल जाएंगे 'शैतान' का नाम

काला जादू वाली 1 घंटे 29 मिनट की खौफनाक फिल्म, 5 दिन खूनी कहानी देख भूल जाएंगे 'शैतान' का नाम

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। लोग डर और खौफ से भरी सुपरनैचुरल और डरावनी फिल्में देखना खूब पसंद कर रहे हैं, ऐसे में हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका एक-एक फ्रेम दिल में दहशत पैदा कर देता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 03, 2025 14:48 IST, Updated : Feb 03, 2025 14:48 IST
siccin
Image Source : INSTAGRAM पहले नहीं देखी होगी ऐसी हॉरर फिल्म

दर्शकों के बीच पिछले कुछ दिनों में एक्शन-कॉमेडी से ज्यादा हॉरर को लेकर क्रेज देखने को मिला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लोग हॉरर फिल्में तलाशते रहते हैं। फिर चाहे वो कोई हॉलीवुड हॉरर फिल्म हो, बॉलीवुड या फिर साउथ। लोग बहुत ही शौक ऐसी फिल्में देखने पसंद करते हैं, जो डर और खौफ से भरी हो। पिछले दिनों अजय देवगन और आर माधवन की एक फिल्म रिलीज हुई थी 'शैतान', जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। ये फिल्म काला जादू यानी ब्लैक मैजिक के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आपको ये फिल्म पसंद आई थी तो हम आपको काला जादू वाली एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका हर एक सीन डरावना है।

1 घंटे 20 मिनट की डरावनी फिल्म

ये पूरी फिल्म काले जादू के ईद-गिर्द घूमती है, लेकिन आपने इससे पहले कभी काले जादू वाली ऐसी कोई फिल्म नहीं देखी होगी। 1 घंटे और 20 मिनट लंबी इस फिल्म का नाम है 'सिसिन' (Siccin) जिसे देखते हुए आंखें खुली रख पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप कमजोर दिल के हैं तो ये फिल्म अकेले में तो बिलकुल ना देखें, क्योंकि ये पूरी फिल्म खौफनाक सीन से भरी है।

11 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

ये फिल्म 11 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसकी पूरी कहानी एक परिवार और काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देखकर दिल सहम जाता है। ये अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक मानी जाती है, इसलिए हर किसी के लिए ये फिल्म देख पाना आसान बात नहीं है। इस फिल्म को अल्पर मेस्टली ने डायरेक्टर किया था और मर्व एट्स, एब्रू कायमाकी, टॉयगन एट्स और पिनार कैगलर गेनतुर्क जैसे कलाकार इसमें नजर आए थे। विकिपीडिया के अनुसार, ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। यानी फिल्म में जो कुछ भी होते हुए दिखाया गया है वो एक परिवार की असल कहानी है।

क्या है Siccin की कहानी?

फिल्म की कहानी एक लड़की ओजनूर, 4 सदस्यों वाले एक परिवार और काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। सिसिन की कहानी ऐसी है कि ओजनूर बचपन से ही अपने चचेरे भाई कुदरेत से प्यार करती है, लेकिन कुदरेत के साथ ऐसा नहीं है। कुदरेत, निसा नाम की एक लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी कर लेता है। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी होती है। लेकिन, ओजनूर पर कुदरेत से शादी का भूत सवार है, इसी गुस्से में वह कुदरेत के परिवार पर काला जादू करवाती है, जिसके बाद ये परिवार ऐसे-ऐसे मंजर देखता है और ऐसे दर्द से गुजरता है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement