चुनावी खेल में तख्ता पलट, शांति समझौते के बीच चलेंगी गोलियां! ठहाकों की बारिश लेकर आ गया है पंचायत 3 का ट्रेलर
ओटीटी | 15 May 2024, 10:52 AM'पंचायत 3' का ट्रेलर आ गया है। इसमें चुनावी खेल के बीच तख्ता पलट की बातों से लेकर शांति समझौते की बात देखने को मिल रही है। फुलेरा की पुरी पलटन एक बार फिर लोगों को खूब हंसाने वाली है।