'बिग बॉस OTT 3' का घर है रॉयल, हर कोने में दिखेगी लग्जरी, यूनिकॉर्न और ड्रैगन खींच रहे ध्यान
ओटीटी | 20 Jun 2024, 7:33 PM'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले ही घर के अंदर की झलकियां सामने आने लगी हैं। मेकर्स ने 'बिग बॉस OTT' के घर का वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर ही जाहिर हो रहा है कि इस बार घर काफी रॉयल होने वाला है।