'मिर्जापुर 3' देख किसी का मूड खराब तो किसी को लगा भौकाल टाइट, X पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे रिएक्शन
ओटीटी | 05 Jul 2024, 10:34 AM'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन आ गया है और लोग आते ही इसे देखने भी लगे हैं। इसे लेकर एक्स पर लोगों के मिस्क्ड रिव्यू देखने को मिल रहे हैं। किसी को सीजन पसंद आ रहा है तो कई लोगों का मानना है कि इस सीजन में भौकाल की कमी है।