Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर 'आर्या 2' का रिलीज हुआ मोशन पोस्टर, शानदार एक्शन करती नजर आईं अभिनेत्री

सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर 'आर्या 2' का रिलीज हुआ मोशन पोस्टर, शानदार एक्शन करती नजर आईं अभिनेत्री

सुष्मिता सेन की मच अवेटेड वेब सीरीज 'आर्या 2' का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं और मेकर्स उनकी उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 24, 2021 17:50 IST
Sushmita Sen
Image Source : INSTAGRAM/SUSHMITA SEN सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर 'आर्या 2' का रिलीज हुआ मोशन पोस्टर

Highlights

  • सुष्मिता सेन की पिछली सीरीज आर्या की सफलता के बाद मेकर्स सीजन 2 लेकर आए हैं
  • सुष्मिता सेन पिछली सीरीज की ही तरह इस बार भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी

सुष्मिता सेन अभिनीत राम माधवानी की क्राइम थ्रिलर 'आर्या' भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है और अब यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। अपनी शानदार कहानी के कारण, इस सीरीज ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में भी नामांकन प्राप्त किया। इससे पहले, 'आर्या 2' के टीजर में सुष्मिता सेन के लुक ने दर्शकों को आकर्षित किया क्योंकि इसमें सुष्मिता को एक हेलिकॉप्टर से अपने लक्ष्य पर बंदूक की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया था।

शूटिंग के कुछ पल ऐसे होते हैं जिन्हें अभिनेता संजो कर रखते हैं। 'आर्या 2' से ऐसी ही एक घटना को साझा करते हुए सुष्मिता ने कहा, "जैसे-जैसे हम लोगों को बनाने और प्रक्रिया को दिखाने और बताने इस सफर में आगे बढ़ते हैं, अंतत: आप उन घटनाओं में से कई को रिकॉर्ड में पाएंगे। वैसे एक विशेष दृश्य है जिसे हमने जयपुर के एक हेलीपैड पर शूट किया था।"

अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह सीजन 2 के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीक्वेंस था। आपको पता होगा कि राजस्थान में बारिश के मौसम में बारिश नहीं होती है, लेकिन हर 24 मिनट के लंबे समय के अंत में, गरज के साथ बारिश होती है, सिर्फ हमारे लिए! इसलिए यह हम सभी के लिए 'आर्या' के लिए उच्च बिंदु है और वो खास दिन हमारे लिए एक यादगार पल है।"

'आर्या' से सुष्मिता सेन ने डिजिटल डेब्यू दिया और इसी के साथ 'नीरजा' के निर्देशक राम माधवानी ने भी वेब स्पेस में अपनी शुरूआत की। दूसरे सीजन का ट्रेलर 25 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement