Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. वेलेंटाइन के महीने में रिलीज होगा तुलसी कुमार का गाना- ''तुमसे प्यार करके''

वेलेंटाइन के महीने में रिलीज होगा तुलसी कुमार का गाना- ''तुमसे प्यार करके''

इस खूबसूरत गाने को पायल देव ने कंपोज़ किया है। गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों अभिनीत, 'तुमसे प्यार करके' दर्शकों को युवा प्यार और उसकी मासूमियत और पवित्रता  से रूबरू कराएगी।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 31, 2022 20:56 IST
Tulsi Kumar's new song
Image Source : PR Tulsi Kumar's new song

Highlights

  • इस गाने को तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ दी है।
  • गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों अभिनीत, 'तुमसे प्यार करके' दर्शकों को युवा प्यार और उसकी मासूमियत और पवित्रता से रूबरू कराएगी।

तुलसी कुमार जल्द ही भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित अपनी लेटेस्ट रिलीज़, 'तुमसे प्यार करके' के साथ आपको अपने टीन एज लव की याद दिलाने के लिए तैयार हैं। इस लव सॉन्ग के लिए एक बार फिर से तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल एक साथ आ रहे हैं। 

इस वैलेंटाइन डे पर तुलसी अपने प्रसंशको के लिए एक ऐसा लव सॉन्ग लेकर आ रहीं हैं जिसे कुणाल वर्मा ने लिखा है। इस खूबसूरत गाने को पायल देव ने कंपोज़ किया है। गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों अभिनीत, 'तुमसे प्यार करके' दर्शकों को युवा प्यार और उसकी मासूमियत और पवित्रता  से रूबरू कराएगी।

तुलसी कुमार कहती हैं, "फरवरी का महीना सही मायने में प्यार का महीना है और वैलेंटाइन डे आने ही वाला है।' तुमसे प्यार करके'  वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए बहुत ही सुंदर, सरल और मधुर  गीत है।"

भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित तुमसे प्यार करके इस गाने को तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ दी है। नवजीत बटर द्वारा निर्देशित इस गाने के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों नज़र आयेंगी। यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement