Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'पुष्पा' फिल्म के आइटम सॉन्ग में सामंथा के बोल्ड अवतार को मिल रही है फैंस की तारीफ

'पुष्पा' फिल्म के आइटम सॉन्ग में सामंथा के बोल्ड अवतार को मिल रही है फैंस की तारीफ

सामंथा का पहला स्पेशल सॉन्ग होने के कारण, 'ऊ अंतवा मावा ऊ अंतवा मावा' गाने को खूब प्रमोट किया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 17, 2021 20:20 IST
Samantha
Image Source : T-SERIES Samantha

Highlights

  • सोशल मीडियो के अलावा साउथ के दर्शकों में सामंथा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
  • सामंथा ने पहली बार फिल्म पुष्पा के लिए आइटम सॉन्ग किया है।

'पुष्पा' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ, रिपोर्ट्स कुछ और ही दावा करती हैं। कुछ कमियों के साथ एक अच्छी एंटरटेनर के रूप में पहचानी जाने वाली 'पुष्पा' को मिली-जुली समीक्षा मिली है। अल्लू अर्जुन के शानदार प्रदर्शन के साथ, अभिनेत्री सामंथा को फिल्म 'पुष्पा' में उनके बोल्ड, ब्लिंगी स्पेशल नंबर के लिए सराहा जा रहा है।

'पुष्पा' में सामंथा और अल्लू अर्जुन म्यूजिक के बीट पर डांस करते हैं। जैसा कि गाने को 'पुष्पा' के पहले हिस्से के अंत में दिखाया किया गया है, दर्शक आइटम सॉन्ग पर मदहोश होते दिखाई दे रहे हैं।

सामन्था का पहला स्पेशल सॉन्ग होने के कारण, 'ऊ अंतवा मावा ऊ अंतवा मावा' गाना को खूब प्रमोट किया गया है।

इस गाने को देख कर जाहिर होता है कि सामन्था निर्विवाद रूप से अपने अब तक के सबसे सेक्सी अवतार में हैं, जिसकी वजह से सामन्था की असीमित फैन फॉलोइंग गाने पर अपना प्यार लुटा रही है।

दूसरी ओर, सामन्था को 'शाकुंथलम' के अलावा दो बहुभाषी फिल्मों में दिखाई देगी।

यहां देखें सामंथा के गाने का टीजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement