Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Dua Karo Song Out: प्रतीक सहजपाल-संदीपा धर का नया गाना 'दुआ करो' हुआ रिलीज

Dua Karo Song Out: प्रतीक सहजपाल-संदीपा धर का नया गाना 'दुआ करो' हुआ रिलीज

गीत के बारे में बात करते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 25, 2022 23:49 IST
Pratik Sehajpal and Sandeepa Dhar
Image Source : INSTAGRAM/ PRATIKSEHAJPAL Pratik Sehajpal and Sandeepa Dhar 

Highlights

  • स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया रोमांटिक सिंगल 'दुआ करो' को रिलीज हो गया है।
  • गाने में 'बिग बॉस 15' के उपविजेता प्रतीक सहजपाल और अभिनेत्री संदीपा धर हैं।

स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया रोमांटिक सिंगल 'दुआ करो' सोमवार को रिलीज हो गया है। गाने में 'बिग बॉस 15' के उपविजेता प्रतीक सहजपाल और अभिनेत्री संदीपा धर हैं। ट्रैक के लिए संगीत सिद्धार्थ कश्यप द्वारा तैयार किया गया है और गीत कुमार द्वारा लिखा गया है।

गीत के बारे में बात करते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी। मुझे पता था कि दर्शक मेरी तरह ही इस गाने से जुड़ पाएंगे। संदीपा के साथ काम करना खुशी की बात थी और मुझे उम्मीद है कि हम दोनों ने खूबसूरत वीडियो के साथ न्याय किया है। मैं खुद को एक रोमांटिक व्यक्ति मानता हूं और शायद इसलिए गाने की जीवंतता ने निश्चित रूप से मेरे रोमांटिक पक्ष को वापस ला दिया है।

'दुआ करो' अंशुल विजयवर्गीय द्वारा निर्देशित है, और यह एकतरफा प्यार की कहानी बताता है।

संदीपा धर ने कहा कि जब निर्देशक अंशुल ने कहानी सुनाई, तो मुझे तुरंत गाने से जुड़ाव महसूस हुआ और मुझे संगीत से प्यार हो गया। मैं इस गीत को लेकर काफी रोमांचित हूं। मैं उत्साहित हूं कि यह आखिरकार रिलीज हो गया है। प्रतीक के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाएगी।

गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार सिद्धार्थ कश्यप ने कहा कि मैं 'दुआ करो' के साथ दो साल बाद वापस आने के लिए खुश और काफी उत्साहित हूं। दर्शकों को पहली बार एक नई जोड़ी और प्रतीक और संदीपा के साथ आकर्षक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

म्यूजिक लेबल एस.के. म्यूजिक वर्क्‍स का 'दुआ करो' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और एसके म्यूजिक वर्क्‍स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

इनपुट-आईएएनएस

'केजीएफ 2' के फैंस के लिए गुडन्यूज, 'द मॉन्स्टर सॉन्ग' हुआ रिलीज

पापा चिरंजीवी के बाद अब चाचा पवन कल्याण के साथ काम करेंगे राम चरण

आमिर खान ने अपनी मिस्ट्री कहानी की तरफ फिर किया इशारा, जारी किया नया वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement