Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' से रिलीज किया गया नया सॉन्ग 'मचा मचा'

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' से रिलीज किया गया नया सॉन्ग 'मचा मचा'

फिल्म में अभिषेक बच्चन एक राजनेता का किरदार निभा रहे हैं। जो जेल में रहते हुए दसवीं पास करना चाहता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 25, 2022 21:16 IST
अभिषेक बच्चन
Image Source : YOUTUBE/ZEE MUSIC अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'दसवीं' का नया गाना 'मचा मचा' शुक्रवार को रिलीज किया गया। 'मचा मचा' में अभिषेक काफी मसाला मूड में दिखाई दे रहे है। यह गीत पूरी तरह से फिल्म के मनोरंजक वाइब को कैप्चर करता है, जिसमें अभिनेता अपनी सिग्नेचर मूंछों को शाही स्वैग में घुमाते भी दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म एक अनपढ़, भ्रष्ट और बॉम्बबास्टिक नेता की कहानी बताती है, जो जेल में कैद रहते हुए शिक्षा के जादू की खोज करता है। जो चीज 'मचा मचा' को और भी मजेदार बनाती है, वह है अनोखे देसी स्वाद वाला फंकी रैप।

'बाहुबली' की तरह लार्जर दैन लाइफ है एस एस राजामौली की 'आरआरआर'

सचिन-जिगर द्वारा रचित इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। मेलो डी के रैप के साथ मीका सिंह, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाने को अपनी आवाज दी है।

दिनेश विजान और बेक माई केक फिल्म्स द्वारा निर्मित अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर अभिनीत, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, 7 अप्रैल से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।

अमिताभ बच्चन ने क्या देखकर अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी कहा, वजह जाकर आप भी कहेंगे: वाकई गर्व करने लायक

यहां देखें फिल्म का गाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement