Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. KK Last Song Sherdil: दिवंगत गायक KK का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' इस दिन होगा रिलीज

KK Last Song Sherdil: दिवंगत गायक KK का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' इस दिन होगा रिलीज

KK Last Song Sherdil: पंकज त्रिपाठी अभिनीत आगामी फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के गीत 'धूप पानी बहने दे' सोमवार (6 जून) को रिलीज होगा।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : June 06, 2022 10:22 IST
KK Last Song Sherdil
Image Source : INSTAGRAM KK Last Song Sherdil

KK Last Song Sherdil: पंकज त्रिपाठी अभिनीत आगामी फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के गीत 'धूप पानी बहने दे' सोमवार (6 जून) को रिलीज होगा। कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित, 'शेरदिल' टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। 

बता दें कि बीते 31 मई को गायक केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कोलकाता में आयोजित हुआ इवेंट उनकी जिंदगी का आखिरी इवेंट साबित हुआ।

फिल्म की कहानी जंगल के किनारे बसे एक गांव के लोगों की है, जिन्हें हर दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में शहरीकरण की वजह से कम होते जंगल और उसकी वजह से पैदा हुई समस्याओं के साथ मानव-पशु संघर्ष और गरीबी को दिखाने की कोशिश की गई है।

पंकज त्रिपाठी के अलावा, फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।

'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैच कट प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

इनपुट - आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement