Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. गुरु रंधावा और नोरा फतेही के गाने 'डांस मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आया सामने

गुरु रंधावा और नोरा फतेही के गाने 'डांस मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आया सामने

 'डांस मेरी रानी' नाम के इस गाने में नोरा और गुरु रंधावा का रोमांस एक बार फिर देखने को मिलेगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 17, 2021 17:55 IST
गुरु रंधावा और नोरा फतेही
Image Source : INSTAGRAM- NORA FATEHI गुरु रंधावा और नोरा फतेही

Highlights

  • 'डांस मेरी रानी' को गुरु रंधावा और ज़हरा एस खान ने अपनी आवाज दी है।
  • 'डांस मेरी रानी' गाने को रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है।

गुरु रंधावा और नोरा फतेही का गाना 'नाच मेरी रानी' खूब हिट हुआ था। एक बार फिर ये दोनों सितारे साथ नजर आने वाले हैं। गाने से नोरा और गुरु रंधावा का लुक तो पहले ही सामने आ गया था, अब गाने का ऐलान भी हो गया है। 'डांस मेरी रानी' नाम के इस गाने में नोरा और गुरु रंधावा का रोमांस एक बार फिर देखने को मिलेगा।

भूषण कुमार की टी-सीरीज ने सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बार पिर नोरा फतेही और गुरु रंधावा साथ आ रहे हैं। इस पेप्पी नंबर का लुक बेहद नया और दिलकश है जिसमें हम पॉपस्टार गुरु रंधावा को उनके सिग्नेचर स्वैग में देख सकते हैं, जबकि अपनी किलर डांस मूव्स के लिए जाने जानी वाली डांस क्वीन नोरा फतेही एफ्रो-क्वीन अवतार में सिजलिंग लग रही हैं। 

इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसे रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है, इस वीडियो को टैलेंटेड बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिज़ाइन और डायरेक्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें-

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के परिवार के लिए बनाया हलवा, शेयर की 'पहली रसोई' की तस्वीर

Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने उमर रियाज से कहा- आई लव यू

'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुए रणबीर कपूर, कहा - आज मुझे पापा की बहुत याद आ रही है

विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और माइक टायसन-स्टारर 'लाइगर' की रिलीज डेट का ऐलान, जानें डिटेल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail