Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Bigg boss 15: भाई उमर रियाज के लिए आसिम रियाज ने बनाया गाना, जानिए कब रिलीज होगा 'तेरा भाई'

Bigg boss 15: भाई उमर रियाज के लिए आसिम रियाज ने बनाया गाना, जानिए कब रिलीज होगा 'तेरा भाई'

उमर रियाज बिग बॉस 15 के घर के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक हैं। उमर को बाहर से बड़े पैमाने पर फैन सपोर्ट मिल रहा है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : January 08, 2022 16:58 IST
Bigg Boss fame Asim Riaz announces new song 'Tera Bhai'
Image Source : INSTAGRAM/ ASIMRIAZ77.OFFICIAL Bigg Boss fame Asim Riaz announces new song 'Tera Bhai'  

Highlights

  • असीम अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।
  • उमर रियाज बिग बॉस 15 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं।

'बिग बॉस 13' फेम असीम रियाज अपने भाई उमर रियाज का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब असीम अपने भाई उमर के लिए एक नया गाना लेकर आ रहे हैं। शो के शुरुआत में भले ही उमर रियाज की पहचान आसिम रियाज के भाई के तौर पर हुई थी। लेकिन अब उमर 'बिग बॉस 15' के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं।

असीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने नए गाने 'तेरा भाई' की एलान की है। असीम ने यह भी बताया कि यह गाना उनके बड़े भाई, डॉक्टर और अभिनेता उमर रियाज को समर्पित है जो फिलहाल फेमस टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट हैं। 

अपने नए गाने का पोस्टर शेयर करते हुए असीम ने कैप्शन में लिखा - 'तेरा भाई' , हमारे भाई उमर रियाज के लिए। 'तेरा भाई' 1 जनवरी, 2022 को आसिम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। 

इससे पहले असीम ने उमर के लिए एक ट्वीट भी किया था जब उन्हें अपने गुस्से स्वभाव के कारण बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा था। सलमान ने उमर को कहा था कि वह किसी दिन किसी को चोट पहुंचाएंगे। जिस पर असीम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सबसे खास बात यह है कि अब मैं आपको पहले से और मजबूत देख रहा हूं।' 

उमर 'बिग बॉस 15' के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्हें बाहर से बड़े पैमाने पर फैन सपोर्ट मिल रहा है। उसके शो जीतने का भी अनुमान लगाया जा रहा है अगर वो ऐसे ही अपना खेल जारी रखते हैं। 'बिग बॉस 15' से  एलिमिनेट हुए कई कंटेस्टेंट भी अब उमर को सपोर्ट कर रहे हैं। 

असीम रियाज की बात करें तो, 'तेरा भाई' से पहले, असीम ने 'किंग कांग', 'बिल्ट इन पेन', 'बैक टू स्टार्ट' और 'स्काई हाई' जैसे गाने गाए हैं। असीम अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।

अनुष्का शेट्टी की अगली तेलुगु फिल्म में नवीन पॉलीशेट्टी आएंगे नजर, अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर की घोषणा

रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन ने बयां किया अपना दर्द, लिखा- खुश रहने के लिए....

हुमा कुरैशी ने दिखाई 'महारानी' सीरीज के दूसरे सीजन से अपने लुक की पहली झलक

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement