Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. अरमान मलिक का रोमांटिक इंग्लिश गाना 'YOU' हुआ रिलीज

अरमान मलिक का रोमांटिक इंग्लिश गाना 'YOU' हुआ रिलीज

अरमान और एम्मा डेक्लर्क का 'यू' एक ऐसी दुनिया में खिलते युवा प्रेम को दर्शाता है जो बहुत ही भावुकता से भरा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 07, 2022 18:47 IST
Armaan malik new English romantic song you released
Image Source : INSTAGRAM/ARMAANMALIK Armaan malik new English romantic song you released

Highlights

  • अरमान मलिक का इंग्लिश गाना 'यू' रिलीज हो गया है
  • यू टाइटल का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का नया रोमांटिक सिंगल 'यू' रिलीज हो गया है। ये गाना पेरिस की पृष्ठभूमि पर सेट है। अपने करियर का सबसे रोमांटिक गाना बताते हुए, गायक ने इसे उन लोगों को समर्पित किया है जो शर्म से प्यार का इजहार नहीं कर पाते है।

अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रोडक्टन और राइटर्स को धन्यवाद कहा। 

OTT पर दस्तक देने को तैयार ये धमाकेदार फिल्म और वेब सीरीज, जानें रिलीज डेट

अरमान और एम्मा डेक्लर्क का 'यू' एक ऐसी दुनिया में खिलते युवा प्रेम को दर्शाता है जो बहुत ही भावुकता से भरा है।

अरमान कहते है कि यह मेरे लिए रोमांचक है कि मैं श्रोताओं के लिए ऐसा गाना ला पाया हूं।

यह गाना अरमान के करियर के सबसे महत्वाकांक्षी गीतों में से एक है।

अरिस्टा रिकॉर्डस (सोनी म्यूजिक यूएसए) द्वारा प्रस्तुत और अरमान मलिक द्वारा गाया गया, 'यू' यूट्यूब और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement