Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. एआर रहमान की बेटी खातिजा ने की सगाई, नीति मोहन-हर्षदीप कौर ने यूं लुटाया प्यार

एआर रहमान की बेटी खातिजा ने की सगाई, नीति मोहन-हर्षदीप कौर ने यूं लुटाया प्यार

खातिजा ने सगाई के लिए अपने बर्थडे का दिन चुना था और अब वह ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी है। खतीजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में बताया है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : January 08, 2022 16:20 IST
AR Rahman eldest daughter gets engaged 
Image Source : INSTAGRAM/ RIYASDEENRIYAN/ ARRAHMAN AR Rahman eldest daughter gets engaged 

Highlights

  • खातिजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है।
  • एआर रहमान ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह एआर रहमान की बड़ी बेटी खातिजा रहमान ने सगाई कर ली है। खातिजा ने नए साल की शुरुआत में फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है। खास बात यह है कि उन्होंने सगाई के लिए अपने बर्थडे का दिन चुना था और अब वह ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी है। खातिजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में बताया है।

दरअसल, खातिजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें एक तरफ खातिजा नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ उनके मंगेतर। उनके मंगेतर का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है। शेख पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। इस तस्वीर में खातिजा पिंक कलर के आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने आउटफिट से मैच करता हुआ मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ है। वहीं शेख ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में स्मार्ट लग रहे हैं।

खातिजा ने अपनी सगाई की फोटो शेयर करते हुए बताया कि सगाई 29 दिसंबर को हुई थी। खातिजा ने अपने पोस्ट पर एक प्यारा सा कैप्शन देते हुए अपने नए सफर के लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- ईश्वर के आशीर्वाद से उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सगाई 29 दिसंबर को मेरे बर्थडे पर हुई, जिसमें फैमिली और करीबी लोग शामिल थे।’

उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। सिंगर नीति मोहन ने कमेंट करते हुए लिखा - 'बहुत-बहुत बधाई। यह एक अद्भुत क्षण है।' वहीं हर्षदीप कौर ने लिखा - 'आप दोनों को बधाई। भगवान खुश रखें।'

रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'खातिजा रहमान के साथ अपनी सभी सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सगाई 29 दिसंबर को हुई थी उनके जन्मदिन पर, करीबी परिवार और प्रियजनों की उपस्थिति में।' खातिजा ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'धन्य और आभारी हूं कि आप मेरी जिंदगी में आए।'

एआर रहमान ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। 

AR Rahman eldest daughter gets engaged

Image Source : INSTAGRAM/ ARRAHMAN
AR Rahman eldest daughter gets engaged 

प्रभास-पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स ने फिल्म पोस्टपोन होने के अफवाहों पर लगाया ब्रेक

Confirmed: प्रेग्नेंट हैं काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू ने इंस्टाग्राम पर की पुष्टि

 फिल्म सीक्वेंस में अवैध रूप से गाड़ी का नंबर का इस्तेमाल करने पर विक्की कौशल के खिलाफ मामला दर्ज

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement