Highlights
- संगीतकार नए साल की पूर्व संध्या पर प्रस्तुति को लेकर रोमांचित हैं।
- अंकित ने कहा, 'मुझे पहले से ही प्रशंसकों के मेल मिल रहे हैं जहां वे मुझे बता रहे हैं कि वे शो के लिए कितने उत्साहित है।
म्यूजिक कंपोजर अंकित तिवारी ने कोरोना महामारी के बाद के दौर में लाइव कंसर्ट के प्रति अपना नजरिया बदला है। उनका मानना है कि दर्शकों के सामने परफॉर्म करते वक्त जो ऊर्जा महसूस होती है, उसका अनुभव अलग ही होता है।
अंकित तिवारी नए साल की पूर्व संध्या पर मालदीव की राजधानी माले में प्रस्तुति देने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "मैं माले में अपने शो के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं बहुत पहले ही इसे करने के लिए सहमत हो गया था। महामारी के कारण एक साल तक घर में बंद रहने के बाद कुछ अलग करने का मौका मिला है। दर्शकों के सामने परफॉर्म करते वक्त जो ऊर्जा मिलती है, उसका अनुभव अलग ही होता है।"
संगीतकार नए साल की पूर्व संध्या पर प्रस्तुति को लेकर रोमांचित हैं।
उन्होंने आगे कहा,"यह दोगुना मजेदार होगा। मैंने शहर में विरोध के बारे में सुना है। लेकिन यह संगीत की सुंदरता है कि यह लोगों को जुड़ने में मदद करता है। कोई भी अलग-अलग जगहों पर हो लेकिन संगीत में लोगों को एकजुट करने की शक्ति है।"
उन्होंने कहा कि "मुझे पहले से ही प्रशंसकों के मेल मिल रहे हैं जहां वे मुझे बता रहे हैं कि वे शो के लिए कितने उत्साहित हैं। यह वास्तव में एक भव्य शो होगा क्योंकि बीते एक साल में हम लोगों ने बहुत कुछ झेला है। यह जरूरी है कि 2022 की शानदार शुरुआत हो।"
इनपुट - आईएएनएस
शिवांगी जोशी ने मोहसिन खान संग ब्रेकअप वाली खबर पर तोड़ी चुप्पी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को-स्टार संग फिर आएंगी नजर
वाणी कपूर ने कहा- 'शमशेरा' का हिस्सा बनना किसी सपने से कम नहीं
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लिए साल 2021 रहा बेहद ख़ास, जानिए कैसे?