Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. अदा खान और अंकित तिवारी का लेटेस्ट ट्रैक 'आराम दे' हुआ रिलीज, फैंस कर रहे हैं काफी पसंद

अदा खान और अंकित तिवारी का लेटेस्ट ट्रैक 'आराम दे' हुआ रिलीज, फैंस कर रहे हैं काफी पसंद

अंकित तिवारी और अदा खान का खूबसूरत गाना आराम दे रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 11, 2022 20:16 IST
adaa khan ankit tiwari latest track aaram de released watch video
Image Source : YOUTUBE/ZEE MUSIC COMPANY adaa khan ankit tiwari latest track aaram de released watch video

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री अदा खान अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आईं। उनका म्यूजिक वीडियो आराम दे रिलीज हो गया है। इस खूबसूरत गाने को फेमस सिंगर अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है। इस गानों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

एक्ट्रेस अदा ने अंकित तिवारी के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले महीने मुंबई में आराम दे की शूटिंग की, और प्रतिभाशाली गायक के साथ काम करने का यह एक शानदार अनुभव था। अंकित की आवाज सुरीली है और 'आराम दे' गीत भावनाओं का सागर है।

'नागिन' की अभिनेत्री को पहले 'जुगनी', 'दूर हो गया' और 'मोहब्बत फिर हो जाएगी' जैसे संगीत वीडियो में देखा गया है।

Gehraiyaan Movie Review: दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म में कितनी हैं 'गहराइयां'?

अदा कहती हैं कि मुझे हमेशा संगीत वीडियो स्पेस पसंद रहा है। मुझे याद है कि 90 के दशक में मैं 'याद पिया की आने लगी', 'गुर नाल इश्क' जैसे गानों से काफी इम्प्रेस हुई थी।

आराम दे गाने को संदीप नाथ ने लिखा है, संगीत अंकित तिवारी ने और निर्देशन ध्रुव पटेल ने किया है। गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement