रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगा है खेसारी लाल यादव का नया गाना 'दुपट्टा कतल करे', यहां देखें
संगीत | 30 Aug 2021, 5:10 PM'दुपट्टा कतल करे' नाम के इस गाने को खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल श्याम - आजाद ने लिखे हैं। गानो म्यूजिक से रवि राज देवा ने सजाया है, साथ जिस तरह से इस गाने को फिल्माया गया है, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है।