सपना चौधरी ने सावन के मौके पर 'भोले का स्वैग' गाने में किया धांसू डांस, वीडियो देखते ही आप भी लगेंगे झूमने
संगीत | 16 Jul 2019, 7:10 PMसपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने 'भोले का स्वैग (Bhole Ka Swag)' को मशहूर सिंगर जॉनी सूफी ने गाया है। 'भोले का स्वैग' गाने का म्यूजिक और लीरिक्स ऐसा है कि यह किसी को भी नाचने पर मजबूर कर सकता है।